AB De Villiers: लंबे समय पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके एबी डिविलियर्स मैदान पर जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उसे देखकर युवा खिलाड़ियों को भी शर्म आ जाए। 41 वर्षीय डिविलियर्स जिस समय अपने बल्ले का जादू दिखा रहे हैं, उससे ठीक 1 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में 7 रन भी नहीं बना सकी। टी20 विश्व कप 2026 से पहले डिविलियर्स अपने के युवा खिलाड़ियों को आईना दिखा रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में डिविलियर्स ने बैक टू बैक मैचों में शतक जड़ दिया है।
एबी डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 39 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। एबी ने इस पारी में 46 गेंदों में 123 रन बनाए हैं। जिसमें 15 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं। गिल ने इस पारी में 267.39 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनका साथ देते हुए जेजे स्मट्स ने भी 85 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मुकाबले में ब्रेट ली, पीटर सिडल और स्टीव ओ’कीफ गेंदबाजी कर रहे थे। एबी डिविलियर्स पिछले मुकाबले में नहीं खेले तो उनकी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
---विज्ञापन---
पिछली पारी में भी एबी ने ठोकी थी सेंचुरी
इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ भी एबी डिविलियर्स ने 51 गेंदों में नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी। जिसमें भी 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे। एबी की इस पारी के बदौलत ही अफ्रीका की टीम ने मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था। इसके पहले इंडिया चैंपियंस के खिलाफ भी डिविलियर्स का बल्ला चला था। जहां पर उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी। जिसके कारण ही वो मैन ऑफ द मैच भी बने थे। डिविलियर्स की बल्लेबाजी देखकर फैंस बोल रहे हैं कि उन्होंने जल्दबाजी में संन्यास ले लिया था।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘शुभमन है तो मुमकिन है…’ गिल ने खत्म किया 35 सालों का इंतजार, शतकवीर कप्तान ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड