IND A vs SA A: इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने छोटे से छोटे मैच का लाइव प्रसारण करती है, लेकिन बीसीसीआई ऐसा नहीं करती है. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर फैंस बहुत ज्यादा ट्रोल कर रहे थे. ट्रोल होने के बाद अब बीसीसीआई ने अपनी गलती को सुधार लिया है. इंडिया ए की टीम अब दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेलने वाली है. इस सीरीज को बीसीसीआई ने लाइव दिखाने का फैसला किया है. इंडिया ए की कप्तानी इस सीरीज में सुपरस्टार ऋषभ पंत के हाथों में है.
इंडिया ए के मैचों का होगा लाइव प्रसारण
भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. बीसीसीआई ने अब इंडिया ए के मैचों का लाइव प्रसारण करने का फैसला किया है. जिसका ऐलान खुद जिओहॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर किया है. 30 अक्टूबर से सुबह 9 बजे इस मुकाबले का जिओहॉटस्टार पर प्रसारण होगा. पहले मैच में ऋषभ पंत, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार भी नजर आने वाले हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा, जुबैर हम्जा और मार्केस एकरमैन भी नजर आ रहे हैं.
---विज्ञापन---
दक्षिण अफ्रीका ए की टीम
मार्केस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बावुमा (सिर्फ दूसरा मैच), ओकुहले सेले, ज़ुबैर हम्जा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, लेसेगो सेनोक्वाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल सिमंड्स, तसेपो न्डवांडवा, जेसन स्मिथ, टियान वैन वुरेन, कोडी यूसुफ.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सूर्या की खराब फॉर्म से क्यों नहीं डर रहे गौतम गंभीर? कोच ने बताया टीम इंडिया का सीक्रेट!
इंडिया ए की टीम
पहले 4 डे मैच के लिए: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन.
दूसरे 4 डे मैच के लिए: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: कब और कहां देखें पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मैच? ऐसी होगी प्लेइंग 11