Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

BCCI पर फिर हुई पैसों की बारिश, नए करार के साथ कमाई में करोड़ों का इजाफा

BCCI New Partner: बीसीसीआई क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा बोर्ड है और उनके पास अलग-अलग स्पॉन्सर हैं, जिनसे उन्हें करोड़ों का फायदा होता है. अब BCCI को एक नया पार्टनर मिल गया है. अपोलो टायर्स के साथ करोड़ों की डील साइन करने के बाद अब BCCI पर फिर पैसों की बारिश हुई है. इससे उनकी सालाना कमाई में करोड़ों का इजाफा हुआ है.

BCCI को हुआ फायदा

BCCI New Partner: BCCI क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा बोर्ड है और हर साल उनकी करोड़ों की कमाई होती है. हाल ही में अपोलो टायर्स के साथ उनकी जर्सी स्पॉन्सरशिप को लेकर डील हुई थी. इसी के चलते उनकी कमाई में करोड़ों का इजाफा हुआ था. अब एक बार फिर BCCI ने नए करार के साथ अपनी कमाई में 45 करोड़ का इजाफा कर लिया है. BCCI के पास स्पॉन्सर्स की कमी नहीं है और एशियन पेंट्स के रूप में उन्हें अब नया पार्टनर मिल गया है.

BCCI पर हुई पैसों की बारिश

BCCI ने एशियन पेंट्स को अपना नया पार्टनर बना दिया है. डील का ऐलान जल्द ही होने वाला है और अब वो BCCI के कई अलग-अलग पार्टनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें कैंपा, एटमबर्ग और SBI लाइफ समेत बड़ी कंपनी शामिल है. बता दें कि एशियन पेंट्स के साथ ये डील 45 करोड़ रूपये की मानी जा रही है.

---विज्ञापन---

उन्हें कैंपा से 48 करोड़, एटमबर्ग से 41 करोड़ और SBI लाइफ से 47 करोड़ मिलते हैं. अब एशियन पेंट्स के जुड़ने के बाद BCCI की ऑफिशियल पार्टनरशिप से कुल कमाई लगभग 180 करोड़ रूपये हो गई है. उनकी कमाई में 45 करोड़ का इजाफा देखने को मिल चुका है, जो अपने आप में बड़ी बात है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- एशेज 2025 के पहले ओवर में फिर हुआ धमाका, मिचेल स्टार्क की ‘बिजली’ से दहला इंग्लैंड

BCCI की कुछ महीनों पहले हुई थी करोड़ों की डील

ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद ड्रीम 11 ने टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर से नाम वापस ले लिया था. इसी वजह से एशिया कप में भारतीय टीम बिना किसी स्पॉन्सर के खेली. अपोलो टायर्स के साथ BCCI ने सितंबर 2025 के अंत में डील साइन की. ये तीन साल का करार है और कुल 579 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है. अपोलो टायर्स टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर है और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वो बतौर स्पॉन्सर नजर आ रहे हैं. अब एशियन पेंट्स भी BCCI का पार्टनर बन गया है. ये स्पॉन्सरशिप मुख्य रूप से एडवर्टाइजमेंट को लेकर रहने वाली है.

ये भी पढ़ें:- WPL ऑक्शन से पहले धाकड़ बल्लेबाज ने 135 रन की तूफानी पारी खेल मचाया कोहराम, होगी करोड़ों की बारिश!


Topics:

---विज्ञापन---