BCCI Response: मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद नया विवाद खड़ा हो चुका है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को खेल मंत्रालय से निर्देश मिले हैं कि उनके टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाए. उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा का जिक्र किया था. अब इसी पर BCCI के एक सोर्स ने बांग्लादेश क्रिकेट को आईना दिखाते हुए मैच शिफ्ट करने की धमकी पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने साफ किया कि बोलना आसान है लेकिन ऐसा होना अब नामुमकिन सा है.
बांग्लादेश खेल मंत्रालय से मिले BCB को निर्देश
स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर आकर बताया कि उन्होंने BCB को अपने वर्ल्ड कप मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'खेल मंत्रालय में एडवाइजर होने के नाते मैंने क्रिकेट बोर्ड को सारी बातें ICC को समझाने के लिए कह दिया है. बोर्ड को ये क्लियर करना होगा कि अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, तो फिर बांग्लादेशी टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत में आना सेफ महसूस नहीं करती है. मैंने बोर्ड को ICC से अनुरोध करने के लिए कहा है कि भारत के बजाय श्रीलंका में वर्ल्ड कप के मैच हो.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश की टीम भी नहीं आएगी भारत, बदलेगा T20 World Cup 2026 का शेड्यूल?
---विज्ञापन---
BCCI ने दिया करारा जवाब
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के तीन लीग स्टेज के मैच कोलकाता और एक मुंबई में होने वाला है. BCCI के एक सोर्स ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि एक महीने पहले टूर्नामेंट में बदलाव करना असंभव है. उन्होंने कहा, 'आप किसी के हिसाब से चीजों को नहीं बदल सकते. ये बहुत मुश्किल काम है. विपक्षी टीमों के बारे में सोचना चाहिए. उनकी फ्लाइट टिकट, होटल समेत अन्य चीजें बुक हो चुकी होती हैं. हर दिन तीन मैच होंगे, जिसका अर्थ है कि एक मैच श्रीलंका में होगा. वहां पर पहले ही ब्रॉडकास्ट क्रू मौजूद रहेगा. इसलिए बोलना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल.'
BCCI प्रेसिडेंट ने क्या कहा?
मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने पर सवाल था. इसी बीच BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'यह फैसला सिर्फ IPL से जुड़ा है. हमने अभी तक वर्ल्ड कप को लेकर कोई बात नहीं की है. हम बातचीत के बाद जानकारी साझा करेंगे.'
ये भी पढ़ें:- मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकालने पर भड़का बांग्लादेश, T20 World Cup पर मंडराया नया खतरा