BCCI Message Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज द्वारा मैदान पर धमाकेदार वापसी की. 7-8 महीनों के लंबे इंतजार के बाद दोनों दिग्गज टीम इंडिया की जर्सी में दिखे. विराट कोहली के लिए शुरुआती दो मैच खास नहीं रहे लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 74 रन की पारी खेली थी. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था, क्योंकि उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था. इसके बावजूद टीम इंडिया से उनका पत्ता कट सकता है. BCCI ने दोनों को मैसेज दे दिया और बता दिया है कि टीम इंडिया में रहना है, तो एक बड़ा काम करना पड़ेगा.
BCCI ने बढ़ाई रोहित-विराट की टेंशन!
रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बड़ा खुलासा किया है. उन्हें बोर्ड के एक सोर्स ने बताया, 'बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों को बता दिया है कि उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलना है, तो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना पड़ेगा. दोनों ही टी20 और टेस्ट प्रारूप से रिटायर हो गए हैं, तो उन्हें मैच फिट रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा.' दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार कमबैक किया, फिर भी BCCI ने उनके सामने टीम इंडिया में रहने के लिए बड़ी शर्त रख दी है. उन्होंने रोहित-विराट कहीं न कहीं टेंशन बढ़ा दी है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Delhi Car Blast हादसे पर कप्तान शुभमन गिल का छलका दर्द, इमोशनल पोस्ट डालकर जताया दुख
---विज्ञापन---
रोहित शर्मा खेलेंगे विजय हजार ट्रॉफी?
रिपोर्ट में रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को जानकारी दे दी है कि वो विजय हजार ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, विराट कोहली के उपलब्ध रहने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि विराट लंदन में रहते हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद वो अपने घर लौट गए. अब घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वो दिल्ली लौटेंगे या नहीं, ये सबसे बड़ा सवाल है.
रोहित-विराट कब खेलेंगे टीम इंडिया के लिए अगला मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है. 30 नवंबर से इसकी शुरुआत होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस श्रृंखला द्वारा मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि रांची में पहला, रायपुर में दूसरा और वाइजैग में तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. उम्मीद है कि रोहित और विराट इस श्रृंखला में भी कमाल का प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें:- रवींद्र जडेजा अभी नहीं छोड़ेंगे CSK का साथ? IPL के सबसे बड़े ट्रेड पर छाए संकट के बादल, RR की बढ़ गई टेंशन!