BCCI Provide Update on Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोट लग गई थी. इसी वजह से वो मैदान पर बाहर हो गए थे. कुछ समय पहले ही खुलासा हुआ था कि श्रेयस अय्यर को इंटरनल ब्लीडिंग हुई है और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. वो ICU में थे और इसके बाद फैंस की चिंता बढ़ गई थी. अब BCCI ने आधिकारिक तौर पर अय्यर की चोट पर अपडेट दिया और बताया कि अब वो मेडिकल तौर पर ठीक हैं.
BCCI ने दिया श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने फैंस की चिंता को कम किया और बताया कि अय्यर की तबीयत पहले के मुकाबले ठीक है. उन्होंने बताया, '25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए श्रेयस अय्यर की पसलियों में चोट आई थी. इसी वजह से उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कैन हुए और इसमें पता चला कि उन्हें पेट में चोट आई है.'
---विज्ञापन---
BCCI सचिव ने आगे बताया, 'अभी उनका इलाज चल रहा है. वो मेडिकल तौर पर स्थिर हैं और अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. BCCI की मेडिकल टीम सिडनी और भारत में मौजूद स्पेशलिस्ट से बातचीत कर रही है और उनकी चोट को गौर से देखा जा रहा है. भारतीय टीम के डॉक्टर्स सिडनी में श्रेयस अय्यर के साथ रहेंगे और उनकी प्रोग्रेस पर नजर रखेंगे.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- श्रेयस अय्यर की अचानक बिगड़ी हालत, ICU में हुए भर्ती, माता-पिता को ऑस्ट्रेलिया लाने की तैयारी!
फैंस ने की श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना
श्रेयस अय्यर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद फैंस चिंता में हैं. सोशल मीडिया पर उनके ठीक होने की प्रार्थना की जारी है. नीचे कुछ फैंस के रिएक्शन हैं:
(उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर जल्द ठीक हो जाएंगे.)
(जल्द ठीक हो जाइए, श्रेयस अय्यर! आपके जल्द ही ठीक होने की कामना करता हूं.)
(उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले वो 100% ठीक हो जाएंगे.)
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं. वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को स्थिरता प्रदान करते हैं. अय्यर को फैंस जल्द ही ठीक होकर भारतीय टीम में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:- करुण नायर का शतक जड़ने के बाद सिलेक्टर्स पर तीखा वार! टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर निकाली भड़ास