Rohit Sharma and Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया हार गई है. इस हार के बाद टीम मैनेजमेंट पर बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बीच बीसीसीआई अब साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने की तैयारी कर रही है. जहां पर टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा को बोर्ड बड़ा झटका देने की तैयारी में है. हालांकि रवींद्र जडेजा इस बड़े झटके से बच सकते हैं. बीसीसीआई इस बड़े ऐलान को करने में समय ले रहा है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लग सकता है झटका
एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए+ से बाहर कर सकती है. दरअसल बीसीसीआई कम से कम 2 फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी को ही इस श्रेणी में रखना चाहती है. हिटमैन के साथ ही साथ किंग भी अब टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को किस ग्रेड में रखा जाएगा. ये फिलहाल फैंस का सबसे बड़ा सवाल बन गया है. हिटमैन और किंग का हालांकि वनडे में अच्छा प्रदर्शन रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम मैनेजमेंट पर भड़के अजिंक्य रहाणे, बताया क्यों हो रही है गलती
---विज्ञापन---
बच सकते हैं रवींद्र जडेजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक रवींद्र जडेजा हालांकि बच सकते हैं. दरअसल जडेजा अभी भी टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. टेस्ट क्रिकेट को बीसीसीआई ज्यादा महत्व देता है. ऐसे में जडेजा को ग्रेड ए+ में रखकर बाकी टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को एक संदेश दिया जा सकता है. वहीं सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस ग्रेड में बने रह सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल को इस ग्रेड में बीसीसीआई प्रमोट कर सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी टी20 सीरीज से हो सकता है बाहर