TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

BCCI Awards 2024: बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड मिलने के बाद शुभमन गिल का रिएक्शन वायरल

BCCI Awards 2024: बीसीसीआई द्वारा बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर अवॉर्ड मिलने के बाद शुभमन गिल ने शेयर की खास पोस्ट।

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर अवॉर्ड मिलने पर गिल का रिएक्शन Image Credit: Social Media

BCCI Awards 2024: बीसीसीआई की तरफ से मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय क्रिकेटरों को अलग-अलग अवॉर्ड दिया गया। इस दौरान भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को बीसीसीआई की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर 2022-23 दिया गया। इस अवॉर्ड को पाकर शुभमन गिल की खुशी ठिकाना नहीं रहा। बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर अवॉर्ड मिलने के बाद अपनी खुशी को जाहिर करते हुए शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।

गिल ने पोस्ट शेयर करके जाहिर की खुशी

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर 2022-23 अवॉर्ड मिलने के बाद शुभमन गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट को शेयर करते हुए शुभमन गिल ने लिखा, जब मैं 14 साल का था तब यहां आने और अपने आदर्शों और दिग्गजों से पहली बार मिलने से लेकर बहुत पुरानी यादें हैं। विराट भाई को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतते देखना कुछ ऐसा था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मेरे लिए एक कदम आगे बढ़ने और इस वर्ष अपने देश के लिए सब कुछ देने की शुद्ध प्रेरणा।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

गिल के अलावा इन खिलाड़ियों को मिला अवॉर्ड

शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को भी बीसीसीआई की तरफ से खास अवॉर्ड दिया गया है। जसप्रीत बुमराह को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (2021-22) दिया गया। तो वहीं आर अश्विन को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑल राउंडर (2020-21) दिया गया।

ये भी पढ़ें:- BCCI वार्षिक पुरस्कार समारोह की तस्वीर में नहीं दिखे विराट कोहली, क्या है कारण?

इसके अलावा टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर पॉली उमरीगर पुरस्कार 2019-20 दिया गया है। वहीं टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को हाईएस्ट टेस्ट रन (2022-23) दिलीप सर देसाई अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड समारोह में विराट कोहली को छोड़कर सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।


Topics:

---विज्ञापन---