Bangladesh Matches Shift From India: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बवाल शुरू हो चुका है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब ICC को टूर्नामेंट के अपने मैचों को भारत में नहीं कराने की मांग करने वाला है. दरअसल, BCCI ने KKR को अपने स्क्वाड से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के निर्देश दिए थे. बांग्लादेश और भारत के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब हो रहे हैं और इसी बीच BCCI का ये फैसला विवादों में आ चुका है. लग रहा है कि पाकिस्तान की तरह अब बांग्लादेशी टीम भी भारत में आकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेलेगी.
ICC से BCB का बड़ा सवाल
मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई. इसके बाद मीडिया कमेटी के चेयरमैन ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के हमारे तीन मैच कोलकाता में हैं. इसी वजह से जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में हम ICC को मैसेज लिखने वाले हैं.' BCB का सवाल ICC से यहां कोलकाता में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर रहने वाला है.
---विज्ञापन---
भारत में मैच नहीं खेलेगी बांग्लादेश टीम!
बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने सोशल मीडिया पर आकर क्लियर कर दिया कि उन्हें भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल है. उन्होंने BCB को निर्देश दिए हैं कि वो ICC से अपने मैचों को भारत के बजाय श्रीलंका में कराने का अनुरोध करें. उन्होंने साफ किया कि अगर बांग्लादेशी प्लेयर को भारत में खेलने नहीं दिया जा सकता, तो फिर वो अपनी पूरी टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं भेजेंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2026: KKR से निकाले जाने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने तोड़ी चुप्पी, कहा-अगर वो….
पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी श्रीलंका में खेलेगी?
भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. इसी वजह से दुबई में टीम इंडिया के मैच हुए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान ने भारत में आने से मना कर दिया. इसी वजह से उनके मुकाबले श्रीलंका में होने वाले हैं. अगर ICC, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की बात मान लेती है, तो फिर कोलकाता से उनके इन सभी मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट किया जा सकता है. अब शेड्यूल में बड़े बदलाव होने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकालने पर भड़का बांग्लादेश, T20 World Cup पर मंडराया नया खतरा