BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2023 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने तबाही मचा दी है। इस लीग के पहले एलमिनेटर मुकाबले में उन्होंने सिडनी थंडर के खिलाफ 94 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें 10 चौर और 3 तूफानी छक्के लगाए।
सिडनी थंडर और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जा रहा मैच
दरअसल, बिग बैश लीग में सिडनी थंडर बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें ब्रिसबेन की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 20 ओवर खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसानन पर 203 रन बनाए हैं। अब सिडनी को मुकाबला जीने के लिए 204 रन बनाने होंगे।