BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का रोमांच चरम पर है। इस लीग के 48वें मुकाले में Cameron Bancroft नाम के खिलाड़ी ने एक अद्भुत कैच पकड़ा है। दरअसल, मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स की टीमें आमने-सामने हैं।
इस मैच में एडिलेड की टीम ने टॉस जीकर बैटिंग चुनी, लेकिन पूरी टीम 17 ओवर में ही आल आउट हो गई है। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए एडम होस ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। इसके अलावा कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 11 और बेस एगर ने 11 रनों का योगदान दिया, बाकी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।
औरपढ़िए – Alex Hales ने मचाया गदर, कड़क छक्के ठोक 59 गेंदों में कूट डाले 110 रन, देखें वीडियो
यह मुकाबला जीतने के लिए पर्थ स्कॉर्चर्स को 20 ओवर में 93 रन बनाने हैं। लक्ष्य का पीछा कर रही इस टीम को कैमरन बैनक्रॉफ्ट के रूप में एक झटका लग गया है। क्रीज पर स्टेफन स्कीनेजाई और आरोन हार्ड जमे हुए है। यहां से मैच जीतने के लिए 60 रनों की दरकार है।