BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल) के 12वें संस्करण का शुभारंभ हो गया है। आज तीसरा मुकाबला Melbourne Renegades vs Melbourne Renegades के बीच कैज़लिस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Melbourne Renegades ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए हैं। यह मुकाबला जीतने के लिए Brisbane Heat को 167 रन बनाए हैं।
इस मैच में एक निक Maddinson ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली है। आंद्रे रसेल ने 35 रनों का योगदान दिया। जब Maddinson बल्लेबाजी कर रहे थे तभी मैदान पर एक अद्भुत नराजा दिखा है, जिसने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों के साथ दर्शकों को भी हैरान कर दिया।
औरपढ़िए - IND vs BAN: Siraj ने फेंकी कमाल की गेंद…उड़ा डालीं Litton Das की गिल्लियां, देखें
बेल्स गिरी लेकिन बल्लाज नॉट आउट रहा
दरअसल, गेंदबाज Steketee की एक गेंद पर बल्लेबाज निक Maddinson ने घूमकर बल्ला घुमाया। लेकिन टाइमिंग सही नहीं हुई और गेंद बल्ले से लगकर गली की दिशा में गई। लेकिन जब बल्लेबाज ने घुमकर देखा तो गिल्ली गिर गई है, उसे लगा वह हिट विकेट हुआ है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। जब बल्लेबाज वापस पवेलियन लौटने लगा तो उसके साथ एरोन फिंच ने उसे रोका और थर्ड अंपायर द्वारा चेक किए जाने पर बैटर को नॉट आउट दिया गया है।