BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में आज सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कालिन मुनरो ने 14 गेंद पर 38 रनों की तूफानी पारी खेली, उन्होंने 6 तूफानी छक्के लगाए। मुनरो को स्पिनर Steve OKeefe ने अपना शिकार बनाया।
मुनरो का तूफान रोकने के बाद Steve OKeefe ने एक कमाल की गेंद फेंकी और सलामी बल्लेबाज Josh Brown को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का मारने के लिए पूरी दम से बल्ला घुमाया था, लेकिन गेंदबाज ने गच्चा दे दिया और गिल्लियां उड़ा दीं।
औरपढ़िए –IND vs SL: ‘वह अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन..’ Sanju Samson के प्रदर्शन से नाराज हुए सुनील गावस्कर, जमकर लगाई क्लास
इस तरह क्लीन बोल्ड हो गए जोश ब्राउन
दरअसल, स्टीव ओकीफ सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे हैं। वह पारी के लिए छठवां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज जोश ब्राउन ने छक्का मारना चाहा था, लेकिन वह गेंद को पूरी तरह चूक गए और बॉल सीधा स्टंप में जा घुसी।
सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट खेला जा रहा ये मुकाबला बारिश की खलल के बाद 13 ओवर का हो रहा है। यह लीग का 28वां मुकाबला है। जो सिडनी के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।