BBL 2022-23:ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग 2022-23 का आयोजन हो रहा है। टी20 क्रिकेट की इस लीग में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं, कोई गेंद से कमाल कर रहा है तो कोई बल्ले से धमाल मचा रहा है। आज इस लीग के 47वें मैच में सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स की टीमें आमने-सामने हैं।
इस मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 142 रन बनाए हैं। यह मैच जीतनेके लिए सिडनी थंडर की टीम को 143 रन बनाने होंगे।