Najmul Hossain shanto: बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान नजमुल हसन शांतो इस वक्त फिर चर्चा में हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता है. दोनों पारियों में शतक जमाकर वो ड्रॉ हुए मैच के हीरो रहे थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इस मुकाबले के बाद उन्हें लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद शांतो टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं.
ये खबर तब आई है जब उन्होंने बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था. वो टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान बने थे. इस दमदार प्रदर्शन के बाद भी उनके छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. इसके पीछे जो वजह सामने आ रही है वो गौर करने वाली है.
कप्तानी छोड़ने की मन बना चुके हैं शांतो
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शांतो अपने फैसले को लेकर गंभीर हैं. उनके करीबी सूत्र ने कहा 'हाल के दिनों में जो कुछ भी उनके साथ हुआ, उससे वह खुश नहीं हैं. वह टेस्ट कप्तानी छोड़ने का मन बना चुके हैं.' ऐसा माना जा रहा है कि नजमुल को एक साल के लिए टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन उन्होंने अपने करीबी लोगों से लंबी बातचीत की और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया है.'
वनडे और टेस्ट की कप्तानी चाहते थे शांतो
शुरुआत में शांतो तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ना चाहते थे, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB के अध्यक्ष फारूख अहमद ने उन्हें वनडे और टेस्ट में कप्तानी बनाए रखने के लिए कहा था. जिसके बाद उन्होंने बैटिंग पर फोकस करने के लिए करने के लिए टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. उस वक्त उन्होंने बोर्ड को यह बताया था कि वो टेस्ट और वनडे में इसे जारी रखना चाहते हैं. इसके बाद बीसीबी ने हाल ही में नजमुल से वनडे की कप्तानी छीन ली थी और मेहदी हसन मिराज को नया वनडे कप्तान बना दिया. इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था.
इससे पहले कप्तानी पर कोई भी चर्चा बोर्ड मीटिंग के एजेंडे में रखी जाती थी और बाद में कप्तानी के मुद्दों पर निर्णय लिए जाते थे, लेकिन जहां तक नजमुल को हटाने का सवाल है, तो उन्हें इस मामले की जानकारी तब दी गई जब वह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम के गठन के संबंध में राष्ट्रीय मुख्य कोच फिल सिमंस के साथ मीटिंग की योजना बना रहे थे.
नजमुल के लिए यह काफी शर्मनाक था, क्योंकि वह सिमंस के साथ बैठे बिना ही चले गए, जो वनडे मैचों की योजना बनाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे. इससे पहले बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष नजमुल आबेदीन ने उन्हें फोन करके उनके स्थान पर मेहदी को शामिल करने के फैसले के बारे में बताया था.
वनडे सीरीज को लेकर खिलाड़ियों से कर चुके थे बातचीत
अगर अंदरूनी सूत्रों की मानें तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए यह एक झटका था क्योंकि वह आने वाले दिनों में वनडे टीम की कप्तानी करने की उम्मीद कर रहे थे और यहां तक कि उन्होंने श्रीलंका दौरे के संबंध में कुछ खिलाड़ियों के साथ अपनी योजनाओं के बारे में बात की थी और इस प्रक्रिया में उन्हें वनडे टीम में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी भी दी थी.
बोर्ड ने क्या कहा?
बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि नजमुल हाल में सार्वजनिक रूप से हुए पूरे मामले से नाराज थे और उन्होंने जोर देकर कहा कि वनडे कप्तान के पद से हटाए जाने की सूचना मिलने के बाद नजमुल ने सब कुछ बहुत सौहार्दपूर्ण तरीके से लिया.
इंटरनेशनल क्रिकेट में शान्तो के आंकड़े
अगर बाएं हाथ के स्टार बैटर नजमुल हसन शांतो के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट, 49 वनडे और 50 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके बल्ले से 2162, वनडे में 1565 और टी-20 इंटरनेशनल में 987 रन निकले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लिश गेंदबाजों ने उतारा Prasidh Krishna का खुमार, नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड