Bangladesh Government Suspends IPL Telecast: बांग्लादेश सरकार ने चौंकाने वाला कदम उठाया है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के बांग्लादेश में प्रसारण पर बैन लगा दिया है. BCCI ने कुछ समय पहले KKR को निर्देश दिए थे कि मुस्तफिजुर रहमान को उनके स्क्वाड से बाहर कर दिया जाए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने BCCI की बात मानते हुए रहमान को टीम से निकाल दिया. इसके बाद विवाद शुरू हुआ और ये समय के साथ बढ़ता गया. अब IPL के मैच बांग्लादेश के फैंस किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे.
बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर लगा 'बैन'
बांग्लादेश के खेल मंत्री आसिफ नजरुल ने मुस्तफिजुर रहमान को KKR से रिलीज किए जाने पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने बताया था कि बांग्लादेश में IPL का प्रसारण बंद कर दिया जाएगा. अब बांग्लादेश सरकार ने ऑर्डर पास कर दिया और IPL के मैच वहां लाइव नहीं आएंगे. बांग्लादेश सरकार ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा, 'मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने IPL 2026 से बाहर कर दिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस तरह के फैसले का कोई कारण नहीं है. इसने बांग्लादेश के लोगों का दिल दुखाया है. इन हालात के बाद अगले नोटिस तक हमने IPL के सभी मैचों और कार्यक्रम के प्रसारण को बंद कर दिया है. ये फैसला अथॉरिटी के अप्रूवल और लोकहित से लिया गया है.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- श्रेयस अय्यर हुए बाहर, तो CSK प्लेयर को तुरंत मिलेगी टीम इंडिया में जगह! न्यूजीलैंड सीरीज से पहले बड़ा अपडेट
---विज्ञापन---
भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी बांग्लादेश टीम
मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का फैसला काफी चर्चा में रहा. बांग्लादेश सरकार ने सिर्फ IPL को ही बैन नहीं किया है, बल्कि अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के लीग स्टेज मैच कोलकाता और मुंबई में होने वाले थे.
BCB ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया और बताया कि वो भारत में आकर मैच नहीं खेलेंगे. उन्होंने सुरक्षा को कारण बताया. खबरें सामने आ रही हैं कि ICC ने बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही नया शेड्यूल सामने आ सकता है.
ये भी पढ़ें:- फैंस की बदतमीजी पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, वायरल VIDEO में ‘हिटमैन’ ने ऐसे दी चेतावनी