BCB T20 WC 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. बांग्लादेश ने आईसीसी संग हुई ताजा मीटिंग में भारत में खेलने से फिर से इनकार कर दिया है. बोर्ड का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर विश्व कप के अपने मुकाबले भारत में नहीं खेलेंगे.
बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से मना कर दिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से एक बार फिर अपने मैचों को किसी और वेन्यू पर शिफ्ट करने की अपील की है. हालांकि, आईसीसी का कहना है कि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल फाइनल हो चुका है ऐसे में बीसीबी को अपने स्टैंड पर फिर से विचार करना चाहिए.
---विज्ञापन---
जिद पर अड़ा बांग्लादेश
मंगलवार को आईसीसी के साथ हुई मीटिंग में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम, वाइस प्रेसिडेंट एम शखावत हुसैन, डायरेक्टर फारूक अहमद, क्रिकेट ऑपरेशन्स कमिटी के चेयरमैन नजमुल आबेदीन शामिल रहे. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े बांग्लादेश बोर्ड के मेंबर्स का कहना है कि उनकी टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मुकाबले भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं है. बोर्ड ने आईसीसी से अपने वेन्यू बदलने की एक बार फिर गुजारिश की है. बीसीबी ने अपनी पुरानी बात दोहराते हुए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत जाने से इनकार किया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल से ये कीमती गिफ्ट पाकर गदगद हुए सरफराज खान, इंस्टाग्राम पर किया फ्लॉन्ट
आईसीसी ने फैसले पर विचार करने की दी सलाह
दूसरी ओर, मीटिंग में आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले पर फिर से विचार करने की सलाह दी है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का कहना है कि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल तैयार हो चुका है ऐसे में आखिरी मौके पर बदलाव करना मुश्किल होगा. हालांकि, आईसीसी की रिक्वेस्ट के बावजूद बीसीबी अपने स्टैंड पर अड़ा हुआ है. बोर्ड का कहना है कि उनके प्लेयर्स, स्टाफ मेंबर्स की सुरक्षा से बढ़कर और कुछ भी नहीं है. हालांकि, बीसीबी और आईसीसी के बीच इस मसले पर अभी आगे भी बातचीत होगी ताकि किसी अंतिम फैसले तक पहुंचा जा सके.