नई दिल्ली: बांग्लादेश के ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया है। आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में शाकिब ने इस तरह कहर बरपाया कि आयरलैंड के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए। पावरप्ले में 5 विकेट चटकाकर शाकिब अल हसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के नंबर 1 बॉलर
शाकिब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के नंबर 1 बॉलर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ा। साउदी के नाम 107 मैचों में 134 विकेट दर्ज हैं। शाकिब ने 135वां विकेट लेते ही उन्हें पछाड़ दिया। शाकिब के नाम 114 मैचों में 136 विकेट हो चुके हैं।
इसके साथ ही शाकिब के नाम टी-20 करियर में 450 से ज्यादा विकेट हो गए हैं। वह इस मामले में दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं। टी-20 करियर में अब तक सबसे ज्यादा विकेट वेस्ट इंडीज के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने चटकाए हैं। उनके नाम 615 विकेट दर्ज हैं। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए शाकिब ने अपने पूरे चार ओवर 8 ओवर के अंदर फेंके। उन्होंने कुल 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
उन्होंने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लॉर्कन टकर का विकेट लेकर तेवर दिखा दिए थे। इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर रॉस अडैर को बोल्ड मारकर चलता किया। इसी ओवर की छठी गेंद पर शाकिब ने गेराथ डेलानी को लिटन दास के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। दो ओवर में 3 विकेट चटका चुके शाकिब जोश से भर गए। अब वे कहां रुकने वाले थे। अब शाकिब पावरप्ले का आखिरी ओवर डालने आए। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को एलबीडब्ल्यू और छठी पर हैरी टेक्टर को बोल्ड कर शाकिब ने आयरलैंड की कमर तोड़ डाली। शाकिब के ये टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी बार 5 विकेट थे।