TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

BAN vs AFG: बांग्लादेश ने T-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, दो धुरंधरों की वापसी

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अफिफ हुसैन और इबादत हुसैन ने टी20 टीम में वापसी की है। विकेटकीपर-बल्लेबाज जेकर अली को जगह नहीं मिल पाई है। वह मार्च में आयरलैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल थे। अफिफ ने अफगानिस्तान […]

BAN vs AFG Afif Hossain Ebadot Hossain
नई दिल्ली: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अफिफ हुसैन और इबादत हुसैन ने टी20 टीम में वापसी की है। विकेटकीपर-बल्लेबाज जेकर अली को जगह नहीं मिल पाई है। वह मार्च में आयरलैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल थे। अफिफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए एकदिवसीय टीम में भी नामित किया गया था। उन्होंने आखिरी बार मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। उन्होंने 62 टी20 मैचों में 120.28 की स्ट्राइक रेट से 1020 रन बनाए हैं।

14 और 16 जुलाई को सिलहट में खेली जाएगी सीरीज

इबादत इंग्लैंड, आयरलैंड के खिलाफ टी20 टीम में नहीं थे। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप खेला था। एशिया कप 2022 के दौरान टी-20 डेब्यू करने के बाद उन्होंने चार T20I में सात विकेट लिए हैं। उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए। श्रृंखला के बाद इस साल दिसंबर में बांग्लादेश का अगला टी20 न्यूजीलैंड के खिलाफ है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज तीन वनडे के बाद 14 और 16 जुलाई को सिलहट में खेली जाएगी। ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: स्विंग के किंग जेम्स एंडरसन ने हासिल किया बड़ा मुकाम

बांग्लादेश टी20 टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हिरदॉय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, अफिफ हुसैन और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics: