नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में तस्किन अहमद की बाउंसर लगने से रिटायर्ड हर्ट हुए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के कनकशन सब्स्टीट्यूट के बारे में अफगानिस्तान कल फैसला करेगा। यह घटना छठे ओवर की तीसरी गेंद के दौरान हुई। शाहिदी तस्किन की बाउंसर के नीचे से नहीं निकल पाए और बॉल उनके हेलमेट के पिछले हिस्से पर जा लगी। सिर पर लगी गेंद से वह चोटिल हो गए। हालांकि शाहिदी बिना सहायता के मैदान से बाहर चले गए।
शाहिदी अब अच्छे दिख रहे हैं
नासिर जमाल के मैदान पर जाने के बाद अफगानिस्तान ने कनकशन सब्स्टीट्यूट नहीं लिया, लेकिन अगर शाहिदी की हालत रातों-रात बिगड़ जाती है तो उन्हें सब्स्टीट्यूट लेना पड़ सकता है। अफगानिस्तान टीम की मेडिल यूनिट के सदस्य ने कहा- शाहिदी अब अच्छे दिख रहे हैं। मैदान में कुछ भ्रम था इसलिए हमें चोट लगने की आशंका है, लेकिन इसके लिए आपको समय देना होगा।
कल हम फैसला करेंगे कि सब्स्टीट्यूट चाहिए या नहीं
उन्होंने कहा- आज वह निगरानी में रहेगा। कल हम फैसला करेंगे कि कनकशन सब्स्टीट्यूट चाहिए या नहीं। शुरुआत में वह असमंजस की स्थिति में था, लेकिन अब उल्टी, सिरदर्द या धुंधली दृष्टि जैसे खतरे का कोई संकेत नहीं है। वह अब स्थिर है, लेकिन हमें 48 घंटे तक इंतजार करना होगा। रात में, हम इस बात का बेहतर अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कल बल्लेबाजी कर पाएगा या नहीं।