Babar Azam Sudden Exit From Big Bash League: बिग बैश लीग में बाबर अजम का सिडनी सिक्सर्स के साथ मुश्किल तजुर्बा 22 जनवरी 2026 को अचानक खत्म हो गया, जब पाकिस्तानी बल्लेबाज अहम क्वालिफायर (चैलेंजर) से पहले अपने वतन लौट गए क्योंकि वो आने वाली इंटरनेशनल जिम्मेदारियों की तैयारी कर रहे हैं.
अचानक छोड़ा BBL
एक बयान में बिग बैश लीग नेकंफर्म किया है कि बाबर टूर्नामेंट छोड़कर पाकिस्तान टीम में शामिल होंगे. रवानगी की टाइमिंग चौंकाने वाली था, क्योंकि ये सिक्सर्स के होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ शुक्रवार 23 जनवरी को होने वाले चैलेंजर मैच से ठीक पहले हुआ.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- शशि थरूर की बात पर छलका गौतम गंभीर का दर्द, इशारों-इशारों में किस पर निशाना साध गए टीम इंडिया के हेड कोच?
---विज्ञापन---
क्या खेल पाएंगे T20 WC?
बाबर आजम को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम में सिलेक्ट किए जाने की उम्मीद है. पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया की 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है, और बाबर के भी इनके स्क्वाड का हिस्सा होने की संभावना है.
नेशनल ड्यूटी का दिया हवाला
पाकिस्तान के कप्तान काफी धूमधाम के साथ सिक्सर्स में शामिल हुए. उन्होंने अपने छोटे से ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान उनको सपोर्ट करने के लिए फ्रेंचाइजी, अपने टीममेट्स और फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ये माना कि नेशनल ड्यूटी के कारण उन्हें जल्दी बाहर होना पड़ा, लेकिन कहा कि ये तजुर्बा उनके साथ हमेशा रहेगा.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: फिफ्टी लगाए बिना ही T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया सूर्यकुमार यादव का नाम, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने
बाबर ने सभी को कहा शुक्रिया
बाबर ने कहा, 'मुझे बुलाने के लिए सिडनी सिक्सर्स का बहुत-बहुत शुक्रिया, सभी खिलाड़ियों और कोचेज का भी धन्यवाद, मुझे अपना वक्त बहुत पसंद आया. बदकिस्मती से, मुझे नेशल ड्यूटी के कारण टीम छोड़नी पड़ रही है. कई ऐसी बातें हैं जिन्हें मैं घर ले जाऊंगा. सिडनी सिक्सर्स के फैंस का शुक्रिया. उन्होंने मेरा बहुत सपोर्ट किया. बहुत मजा आया. मुझे सिडनी ग्राउंड का माहौल बहुत पसंद आया.'
उम्मीद के मुताबिक नहीं खेले बाबर
हालांकि मैदान में उनकी परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबित नहीं रही. एक अहम विदेशी खिलाड़ी के तौर उन्हें सिडनी सिक्सर्स टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बिग बैश की डिमांड में डालने में उन्हें काफी मुश्किलें आईं. उन्होंने 11 पारियों में 22.44 की एवरेज और 103.06 की स्ट्राइक रेट से महज 202 रन बनाए. ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्हें खराब बल्लेबाजी की वजह से बीबीएल छोड़ना पड़ा.