Tops Most Searched Cricketers List: भारत और पाकिस्तान के साल 2025 में रिश्ते बहुत ज्यादा खराब हुए हैं. जिसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिला है. इन दोनों टीमों के बीच इस साल 4 मैच खेले गए हैं. जहां पर भारतीय टीम का दबदबा रहा है. जिसके कारण ही इस साल पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला क्रिकेटर भी भारतीय है. पाकिस्तानी सुपरस्टार बाबर आजम का नाम कहीं टॉप 5 में भी नहीं नजर आ रहा है.
पाकिस्तान में इस भारतीय के नाम की हुई है चर्चा
गूगल में इस साल सबसे ज्यादा पाकिस्तानियों ने एक भारतीय खिलाड़ी के बारे में सर्च किया है. वो खिलाड़ी युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे हैं. एशिया कप 2025 के दौरान अभिषेक ने पाकिस्तान को 2 मैचों में अपने दम पर ही हरा दिया था. जिसके कारण ही पाकिस्तान में उनके नाम की जमकर चर्चा हुई. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हसन नवाज नजर आ रहे हैं. वहीं तीसरे स्थान पर इरफान खान नियाजी का नाम रहा है. चौथे नंबर पर साहिबजादा फरहान का नाम नजर आ रहा है. वहीं पांचवें नंबर पर मोहम्मद अब्बास का नाम है. अभिषेक शर्मा ने लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 13 गेंदों में 31 रन बनाए थे. वहीं सुपर 4 राउंड में उन्होंने 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: संजू सैमसन या शुभमन गिल कौन होगा अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब
---विज्ञापन---
भारत में वैभव सूर्यवंशी का रहा है जलवा
बात अगर भारत में सबसे ज्यादा सर्च होने वाले खिलाड़ी की करें तो पहले नंबर पर वैभव सूर्यवंशी का नाम नजर आता है. वैभव ने 13 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार शतक भी जड़ा था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रियांश आर्या तो वहीं तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा का नाम नजर आता है. वहीं चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्टार शेख रशीद का नाम नजर आ रहा है. वहीं लिस्ट में 5वें नंबर पर जेमिमा रोड्रिग्स का नाम नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने एक बार फिर गेंद के साथ बरपाया कहर, बल्लेबाजों के उड़ा दिए होश