Babar Azam: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का हाल बेहाल रहा और टीम स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर सिर्फ 171 रन ही लगा सकी।
हालांकि, कैरेबियाई टीम के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए इस लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए हासिल कर लिया। पहले वनडे में 47 रनों की शानदार पारी खेलने वाले बाबर आजम दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। बाबर की पारी का अंत सिर्फ 3 गेंदों में हो गया और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
---विज्ञापन---
बाबर बिना खाता खोले आउट
सैम अयूब के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद बाबर आजम नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे। बाबर से हर कोई बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा था। हालांकि, वह अपने फैन्स को निराश कर गए। बाबर की पारी का अंत सिर्फ 3 गेंदों में ही हो गया। दो गेंदों को डिफेंड करने के बाद बाबर जायडेन सील्स की अंदर आती हुई गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए।
---विज्ञापन---
बॉल हल्के से हवा में लहराई और बाबर गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए। गेंद बैट और पैड के बीच में से निकल गई और उनके स्टंप पर जा टकराई। बाबर को ना चाहते हुए भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा। जायडेन सील्स ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
रदरफोर्ड-चेस ने खेली धांसू पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की भले ही शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन रदरफोर्ड और रोस्टन चेस ने दमदार पारियां खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया। रदरफोर्ड ने 33 गेंदों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, चेस 47 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस इनिंग के दौरान चेस ने 4 चौके और 2 सिक्स जमाए। वहीं, शाई होप ने 32 रनों का योगदान दिया।