Babar Azam PAK vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी बाबर ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह 24 रन बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे.
क्रीज पर सेट होने के बाद पवेलियन लौटने की मानो बाबर को इन दिनों आदत सी हो गई है. 20 गेंदों की अपनी पारी में बाबर सिर्फ एक चौका और एक सिक्स ही लगा सके. विश्व कप से पहले बाबर की खराब फॉर्म ने पाकिस्तान खेमे की टेंशन बढ़ा दी है.
---विज्ञापन---
बाबर आजम फिर हुए फ्लॉप
बाबर आजम का फ्लॉप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. साहिबजादा फरहान पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. हालांकि, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए सैम अयूब और सलमान आगा ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े.
---विज्ञापन---
अयूब 22 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान सलमान 27 गेंदों में 39 रन बनाकर चलते बने. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम. बाबर से हर किसी को बड़ी पारी की उम्मीद थी. बाबर ने शुरुआत भी बढ़िया अंदाज में की और 20 गेंदों में 24 रन बनाए. अपनी पारी में एक चौका और एक सिक्स लगाकर अच्छी लय में दिख रहे बाबर एडम जम्पा की घूमती हुई गेंद में बुरी तरह से फंस गए और विकेटों के सामने पाए गए.
ये भी पढ़ें: सरफराज खान मास्क पहनने को क्यों हुए मजबूर? रणजी ट्रॉफी मैच से आई हैरान करने वाली तस्वीर
जम्पा ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए. जम्पा ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए 4 बड़े विकेट अपनी झोली में डाले. उन्होंने सैम अयूब, सलमान आगा, बाबर आजम और उस्मान खान को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, जेवियर बार्टलेट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाने में सफल रही है.