Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने सबसे कम पारियों में 11,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के मामले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।
अभीपढ़ें– ‘मैं हमेशा उनकी तरह खेलना चाहता था..’ MS Dhoni ने इस खिलाड़ी को बताया अपना रोल मॉडल, देखें Video
आपको बता दें कि इससे पहले बाबर आजम ने सबसे तेज 10,000 इंटरनेशनल रनों के मामले में भी कोहली को पीछे छोड़ा था। आजम ने 251 पारियों में यह कारनामा किया है, जबकि विराट को 11 हजार रन पूरे करने में 261 पारियां लग गई थीं।
दरअसल, गुरुवार को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के छठे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बाबर के बल्ले से 40 गेंद पर 55 रनों की पारी निकली। इस पारी के दम पर उन्होंने इंटरनेशनल पारियों में 11 हजार रन पूरे किए हैं।