नई दिल्ली: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज भले ही 4-1 से जीत ली हो, लेकिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का एक ट्वीट क्रिकेट के गलियरों में चर्चा का विषय गया है। इमाम को टीम मैनेजमेंट से नाराज बताया जा रहा है। दरअसल, कीवी टीम के खिलाफ चौथे और पांचवें वनडे मैच से इमाम को बाहर कर दिया गया। रविवार को पांचवें मैच के दौरान इमाम ने ट्वीट कर कहा- जीवन एक अप्रत्याशित यात्रा है इसलिए किसी से कुछ भी उम्मीद न करें। धैर्य रखें, अल्लाह सब देख रहा है।
टीम में कोई नाराजगी नहीं है
अब इमाम की नाराजगी पर बाबर आजम ने चुप्पी तोड़ दी है। कप्तान ने कहा कि उन्होंने अभी तक इमाम का ट्वीट नहीं देखा है। देखते हैं उन्होंने क्या ट्वीट किया है। उन्होंने आगे कहा कि टीम में कोई नाराजगी नहीं है। हमारी टीम की एकता काफी अच्छी है और ऐसी ही रहेगी। अगर परिवार में कुछ होता है, तो हम कोशिश करते हैं कि इसे अपने तक ही रखें और बाहर न निकलने दें। लड़के तो ऐसी हरकत भी नहीं करते। टीम पर एक परिवार की तरह भरोसा है। बाबर ने आगे कहा कि टीम के भीतर विश्वास का स्तर अच्छा है और इमाम के ट्वीट का मैच से कोई लेना-देना नहीं है। इससे पहले भी इमाम ने साथी क्रिकेटरों के बारे में और टीम में आगे के प्रयोग के खिलाफ बात की थी।
ये हो सकती है इमाम की नाराजगी की वजह
इमाम ने पहले वनडे में 60, दूसरे में 24 और तीसरे मैच में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी। वे अच्छी लय में थे, लेकिन चौथे और पांचवें वनडे से उन्हे बाहर कर दिया गया। उनकी जगह टीम में शान मसूद को शामिल किया गया। कुछ रिपोर्टों में ये भी सामने आया कि शान मसूद की जगह बनाने के लिए ही इमाम-उल-हक को 5वें वनडे के लिए भी आराम दिया गया। ये भी कहा गया कि टीम प्रबंधन पीसीबी में किसी उच्च पद से प्रभावित है। वे चाहते हैं कि शान फिर से 30-40 रन बनाकर भारत में होने वाले विश्वकप के लिए टीम में जगह बना लें।