Jasprit Bumrah's Obsession With Perfume: जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, चाहे वो टेस्ट में नई गेंद से हो या टी-20 के डेथ ओवरों में. सामने मौजूद बल्लेबाजों पर उनकी बारीकी से की गई प्लानिंग और रिसर्च क्रिकेट फैंस के बीच काफी मशहूर है. लेकिन टीम के साथी अक्षर पटेल के मुताबिक, बुमराह का एक और पहलू है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, वो है परफ्यूम के लिए उनका जुनून.
परफ्यूम खरीदते वक्त क्या देखते हैं बुमराह?
एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, अक्षर ने बुमराह के परफ्यूम कलेक्शन के बारे में कुछ मजेदार बातें बताईं. उन्होंने बताया कि बुमराह को परफ्यूम्स में बहुत दिलचस्पी है और वो हर बोतल में ऑयल और परफ्यूम का परसेंटेज भी चेक करते हैं, जबकि बाकी टीम के लोग सिर्फ परफ्यूम सूंघते हैं, देखते हैं कि ये काफी स्ट्रॉन्ग है या नहीं, और आगे बढ़ जाते हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- पूर्व PAK क्रिकेटर इमाद वसीम का उनकी वाइफ सानिया अशफाक से तलाक, क्या दूसरी औरत ने तुड़वाई शादी?
---विज्ञापन---
रिटारमेंट के बाद करेंगे परफ्यूम का बिजनेस?
बातचीत बुमराह के क्रिकेट के बाद के प्लांस पर पहुंची, तो एक यूट्यूबर ने मजाक में पूछा कि क्या ये रिटायरमेंट के बाद का शौक होगा. अक्षर हंसे और कहा, 'जस्सी भाई देख लेना, पार्टनरशिप कर देना,' ये इशारा करते हुए कि बुमराह शायद टीम के साथियों को भी परफ्यूम के बिजनेस में शामिल कर सकते हैं.
अक्षर ने सुनाया मजेदार वाक्या
अक्षर ने शो में बुमराह के साथ जीती हुई एक शर्त की मजेदार कहानी भी सुनाई. उस वाक्ये को याद करते हुए उन्होंने बताया कि बुमराह ने मोहम्मद सिराज से वादा किया था कि वो दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्हें एक परफ्यूम गिफ्ट करेंगे. अक्षर के मुताबिक, वेस्टइंडीज के वाइस-कैप्टन जोमेल वॉरिकन ने शायद ऐसे ही पूछ लिया होगा कि ये कौन सा परफ्यूम है क्योंकि उन्हें उसकी खुशबू पसंद आई थी, और फिर सिराज ने जोर दिया कि बुमराह उन्हें ही वो परफ्यूम दें क्योंकि उन्हें वह बहुत पसंद आया था. अक्षर ने ये भी बताया कि वो भी इस मजाक में कैसे शामिल हो गए. उन्होंने कहा, 'तो इसमें मैंने सिर्फ फ्लो फ्लो में बूम भाई को बोला कि अब उसकी जगह मैं तुम्हें दूंगा,' जिसका मतलब है कि बुमराह ने उस पल के फ्लो में उन्हें भी एक परफ्यूम गिफ्ट करने का फैसला किया.
विकेट के साथ-साथ फ्रेग्रेंस की भी दीवानगी
ये कहानियां भारत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक का एक लाइट और ज्यादा पर्सनल पहलू दिखाती हैं, जिससे पता चलता है कि मैदान के बाहर, बुमराह का बारीकी से काम करने का नेचर परफ्यूम को लेकर उनकी दीवानगी में भी दिखता है. वो विकेट लेने को लेकर जितने पैशनेट हैं, उतना ही फ्रेग्रेंस को लेकर ऑब्सेस्ड भी हैं.