Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL में हेलमेट फेंकने के सेलिब्रेशन पर आवेश खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘ये नहीं करना चाहिए था’

नई दिल्ली: एक प्रभावशाली तेज गेंदबाज होने के अलावा अवेश खान अपने दिल के साथ भी खेलते हैं और अपनी बॉडी लैंग्वेज या विकेट का जश्न मनाते समय अपनी आक्रामकता दिखाने से नहीं कतराते हैं। ऐसा ही एक नजारा इंडियन प्रीमियर लीग में भी देखने को मिला था। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया […]

नई दिल्ली: एक प्रभावशाली तेज गेंदबाज होने के अलावा अवेश खान अपने दिल के साथ भी खेलते हैं और अपनी बॉडी लैंग्वेज या विकेट का जश्न मनाते समय अपनी आक्रामकता दिखाने से नहीं कतराते हैं। ऐसा ही एक नजारा इंडियन प्रीमियर लीग में भी देखने को मिला था। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया था।

आवेश ने जमीन पर फेंका था हेलमेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में आवेश खान ने जीत के बाद कुछ ऐसा किया जिसने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया। दरअसल आवेश खान ने मैच की अंतिम गेंद पर बाई रन दिया, जिससे एलएसजी की आरसीबी पर रोमांचक जीत हुई। इस कड़े मुकाबले में जज़्बात चरम पर थे, ऐसे में आवेश ने जश्न में अपना हेलमेट ज़मीन पर फेंक दिया। आवेश की इस हरतक के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।' ये भी पढ़ेंः WC Qualifiers 2023: आज से शुरू होगा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स का रोमांच, 2 स्पॉट के लिए भिड़ेंगी 10 टीमें

आवेश ने तोड़ी चुप्पी

आवेश खान ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत की और कहा कि 'ये सोशल मीडिया में मेरा माहौल बना रहता है. वह हेलमेट वाला इंसीडेंट थोड़ा ज्यादा हो गया था। मुझे बाद में बहुत पछतावा हुआ कि मुझे वह बिलकुल नहीं करना चाहिए। ये बस उस समय के मोमेंट के अनुसार हो गया। मुझे अब भी बहुत बुरा लगता है कि मुझे सच में यह सब नहीं करना चाहिए था।”

आवेश के लिए कुछ खास नहीं रहा आईपीएल 2023

हालांकि, आईपीएल 2023 उतना अच्छा नहीं था जितना आवेश ने उम्मीद की थी, क्योंकि उन्होंने नौ मैचों में सिर्फ आठ विकेट लिए थे। फिर भी, तेज गेंदबाज अभी भी चीजों के सकारात्मक पक्ष को देख रहा है और इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा है कि वह क्या हासिल करने में सक्षम था। "यदि आप इससे पहले मेरे पिछले दो आईपीएल सीज़न की तुलना करते हैं, तो यह वैसे ही चला जैसा मैं चाहता था। हालांकि, भले ही सीज़न मेरे मानक के अनुसार अच्छा नहीं रहा, मैंने अपनी इकॉनमी रेट बनाए रखी, जो 10 से कम है।' और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---