TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

इंजरी के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं स्टार कंगारू गेंदबाज, T20 WC 2026 में रंग जमाने को बेकरार!

T20 World Cup 2026: कंगारू टीम के पेस बॉलर जोश हेजलवुड फिलहाल चोट से तेज से उबर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि वो फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.

Josh Hazlewood Injury Update: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भरोसा है कि वो श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वक्त पर फिट हो जाएंगे, भले ही चोटों की वजह से उनका पिछला समर खराब रहा हो, जिसके कारण उन्हें एशेज से बाहर होना पड़ा था. 35 साल के हेजलवुड हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इंग्लैंड टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे और बाद में रिहैबिलिटेशन के दौरान उन्हें अकिलीज टेंडन में भी दिक्कत हो गई थी. इन परेशानियों की वजह से वो,. बिग बैश लीग के आखिरी हिस्से और पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आने वाली T20I सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.

जल्द मैदान में लौटने की उम्मीद

हेजलवुड अब 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले फरवरी की शुरुआत में एक वार्म-अप मैच खेलने का टारगेट बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी रिकवरी ठीक से चल रही है, पूरी तरह से ठीक होने के लिए एक्सट्रा टाइम लेने के बाद रनिंग, स्ट्रेंथ वर्क और हल्की बॉलिंग सब प्लान के मुताबिक चल रहा है.

---विज्ञापन---

रिकवरी जारी है

हेजलवुड अब 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले फरवरी की शुरुआत में एक वार्म-अप मैच खेलने का लक्ष्य बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी रिकवरी ठीक से चल रही है, पूरी तरह से ठीक होने के लिए अतिरिक्त समय लेने के बाद रनिंग, स्ट्रेंथ वर्क और हल्की बॉलिंग सब प्लान के मुताबिक चल रहा है.

---विज्ञापन---

शेड्यूल का फायदा

टूर्नामेंट का शेड्यूल उनके फेवर में रहा है, जिससे सेलेक्टर्स को कुछ फ्लेक्सिबिलिटी मिली है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया से उम्मीद की जा रही है कि वो पैट कमिंस सहित अपने तेज गेंदबाजों को ध्यान से मैनेज करेगा, लेकिन सिलेक्शन पैनल शायद ही टूर्नामेंट की शुरुआत में एक से ज्यादा अनफिट खिलाड़ी को टीम में रखेगा.

करियर में कई बार इंजरी

बार-बार होने वाली चोटों ने हेजलवुड के हाल के करियर को अफेक्ट किया है. भारत के खिलाफ 2020-21 की घरेलू सीरीज के बाद से, उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और विदेशी दौरों सहित भारी वर्कलोड के बाद सिर्फ एक बिना रुकावट वाला घरेलू समर पूरा किया है. हेजलवुड ने माना कि एक साथ कई चोटों को मैनेज करना मुश्किल रहा है, जिसमें कुछ दिक्कतें लंबे समय से टखने की छोटी-मोटी चोटों से जुड़ी हैं.

आईपीएल में भी खेलने की उम्मीद

फ्यूचर के रिस्क को कम करने के लिए, हेजलवुड मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर अपने बॉलिंग वर्कलोड को एडजस्ट कर रहे हैं, खासकर रेड-बॉल क्रिकेट के लिए. वर्ल्ड कप के साथ-साथ, वो आरसीबी के लिए आईपीएल 2026 में भी खेलने वाले हैं, और साल के आखिर में टेस्ट मैचों के बिजी शेड्यूल होने के कारण वर्कलोड मैनेजमेंट बहुत जरूरी है.


Topics:

---विज्ञापन---