Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, पूर्व ऑलराउंडर की बीमारी के कारण हुई मौत 

Julie Calvert Passed Away: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी की डेथ के कारण अब शोक की लहर छाई है। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपनी सेवा दी है।

Julie Calvert

Julie Calvert Passed Away: क्रिकेट जगत फिलहाल एशिया कप 2025 की तैयारी में लगी हुई है। इस बीच बहुत ही बुरी खबर सुनने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी की डेथ के कारण अब शोक की लहर छाई है। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपनी सेवा दी है। घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया के लिए खेलने वाली जूली कैल्वर्ट की बीमारी के कारण डेथ हो गई है। इस खिलाड़ी का अंतिम संस्कार 9 सितंबर को होगा। 

जूली कैल्वर्ट का हुआ निधन 

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी जूली कैल्वर्ट का 30 अगस्त को बीमारी के कारण निधन हो गया है। 61 वर्षीय कैल्वर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 वनडे मैच खेले हैं। जूली ने 24 की औसत से 96 रन बनाए हैं। कैल्वर्ट ने 1980/81 में विक्टोरिया के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। इंटरनेशनल लेवल पर जूली ने अपना पहला मुकाबला 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। अपने डेब्यू मैच में कैल्वर्ट ने 34 रनों की बेहद अहम पारी खेली थी। हालांकि वो अपने प्रदर्शन को बहुत बेहतर नहीं कर सकीं थी। वहीं आखिरी मुकाबला 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 

---विज्ञापन---

घरेलू क्रिकेट की स्टार थी कैल्वर्ट 

विक्टोरिया के लिए जूली कैल्वर्ट ने कुल 263 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36.21 की औसत से 7098 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं। 1994/95 में बॉक्स हिल के खिलाफ उन्होंने नाबाद 147 रनों की बेहद शानदार पारी खेली थी, जोकि जूली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। गेंद के साथ कैल्वर्ट ने 14.02 की औसत से 48 विकेट हासिल किए हैं। इतना ही नहीं ऑलराउंडर होने के बाद भी जूली कैल्वर्ट ने 149 कैच और 31 स्टंपिंग भी किए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की उम्र में पर अब नीतीश राणा ने उठाया सवाल, रियान पराग के बर्ताव पर भी किया बड़ा खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---