TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

नई Test Team का हुआ ऐलान, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता, देखें Playing 11

Australia vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन सामने आई है। चलिए आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह।

ऑस्ट्रेलिया की टीम, Image Credit- News 24
Australia vs West Indies Test Series: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया इस प्वाइंट्स टेबल में अभी भी नंबर वन टीम है, लेकिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से ठीक पीछे है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़े, तो उसे नंबर वन की पोजिशन से हटना पड़ सकता है। ये भी पढ़ें:- SA20: आज से एसए20 लीग का होगा आगाज, कुल 6 टीमें लेंगी हिस्सा, यहां पढ़ें तमाम संबंधित जानकारी

17 जनवरी से सीरीज का आगाज

ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कमर कस ली है। इस सीरीज का आगाज 17 जनवरी से होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मैच से एक सप्ताह पहले ही अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ओपनिंग करते दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि स्टिव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे। ये भी पढ़ें:- Australia टीम ने टेस्ट ओपनर पर लिया फैसला, जानें किसे सौंपी ये जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

स्टिवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी है सीरीज

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 29 फरवरी से होगा। सीरीज का पहला मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 मार्च से 12 मार्च के बीच खेला जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---