Australia vs West Indies Gabba Test:वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वेस्टइंडीज के गेंदबाज शमर जोसेफ ने मैच में 8 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर चौथी टेस्ट जीत का गौरव हासिल करवाया।
जनवरी 2021 तक, ब्रिस्बेन का गाबा मैदान ऑस्ट्रेलिया के किसी अभेद्य किले से कम नहीं था। 32 वर्षों तक विश्व की किसी भी टीम की हिम्मत तक नहीं थी की कंगारुओं को गाबा में चुनौती दें, हालांकि 'गाबा का घमंड', जनवरी 2021 में टूट गया। यह पल भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे स्वर्णिम पलों में से एक था, जब एक बिना सितारों वाली और युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के अभेद्य किले में हराया था और लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।
आज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का घमंड गाबा में टूटा हैं, हालांकि इस बार यह कारनामा भारतीय टीम ने नहीं बल्कि, वेस्टइंडीज ने करके दिखाया है। सीरीज का पहला टेस्ट 10 विकेट से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया और दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 पर खत्म की।
कंगारुओं को उनके घर में हराना किसी बड़े कारनामे से कम नहीं है अगर यही कारनामा कोई भी टीम किसी ऐसे मैदान पर कर दे जहां ऑस्ट्रेलिया को हराना ही नामुमकिन है, तो यह उस कारनामे में चार चाँद लगाने जैसा कार्य है। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में अपना पहला टेस्ट मैच 27 दिसंबर 1931 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
उस मुकाबले में कंगारुओं को एक पारी और 163 से जीत मिली थी। तबसे लेकर आज तक अगर इतिहास के पन्नो को पलटा जाए, 10 बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया गाबा में एक टेस्ट मैच हारा हो। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 4 बार यह गौरव अपने नाम किया जबकि भारत और न्यूजीलैंड ने भी यह कारनामा एक-एक बार किया है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs WI: गाबा में वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत के बाद, इमोशनल हुए ब्रायन लारा; Watch Video
आइये नजर डालते हैं कब-कब चखना पड़ा है ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हार का स्वाद
1. 10 फरवरी से 16 फरवरी 1933: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
2. 4 दिसंबर से 9 दिसंबर 1936: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 322 रनो से हराया
3. 6 दिसंबर से 10 दिसंबर 1968: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 125 रनो से हराया
4. 1 दिसंबर से 6 दिसंबर 1978: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया
5. 23 नवंबर से 26 नवंबर 1984: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
6. 8 नवंबर से 12 नवंबर 1985: न्यूज़ीलैण्ड ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 41 रनो से हराया
7. 14 नवंबर से 19 नवंबर 1986: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया
8. 18 नवंबर से 21 नवंबर 1988: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
9. 15 जनवरी से 19 जनवरी 2021: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया
10. 25 जनवरी से 28 जनवरी 2024: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनो से हराया