Australia vs Pakistan: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज कर पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, WTC 2025 के दृष्टिकोण से यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। अब आईसीसी ने पाकिस्तान को एक और झटका दे दिया है। पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान को मिली हार के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान टीम पर बड़ा एक्शन लिया है। इससे पाकिस्तान और बड़ी मुसीबत में पड़ गया है।
ये भी पढ़ें:- T10 क्रिकेट टूर्नामेंट में BIG B की एंट्री, अमिताभ बच्चन ने खरीदी मुंबई की टीम
खिलाड़ियों पर लगा 10 फीसदी जुर्माना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रनों से मिली हार के बाद पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गया है। भारतीय टीम को इसका फायदा मिला और पहले स्थान पर पहुंच गया है। अब पाकिस्तान को एक और करारा झटका लगा है। आईसीसी ने लेट ओवर डालने के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है। इसके अलावा आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी 2025 के प्वाइंट्स टेबल में भी पाकिस्तान के 2 प्वाइंट्स भी कम कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दिखेगा बोलबाला, RCB लगा सकती है सबसे बड़ी बोली
2 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स भी घटे
आईसीसी के इस एक्शन से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। पहले तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से प्वाइंट्स टेबल में नुकसान हुआ और अब 2 महत्वपूर्ण प्वाइंट्स भी घटा दिए गए हैं। इस पेनल्टी के साथ प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के अंक 66.67 प्रतिशत से गिरकर 61.11 हो रह गए हैं।
इस नियम के तहत दोषी पाया गया पाकिस्तान
आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 में दर्शाया गया है कि अगर कोई टीम किसी ओवर के लिए निर्धारित समय से अधिक वक्त लेते हैं, तो उस टीम के तमाम खिलाड़ियों पर 5 फीसदी प्रति ओवर के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। पाकिस्तान ने दो ओवर लेट कराए हैं, इस कारण से खिलाड़ियों पर 10 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अनुच्छेद 16.11.2 के मुताबिक हर लेट ओवर के लिए प्वाइंट्स टेबल से एक अंक कम किया जाएगा। पाकिस्तान ने दो ओवर लेट डाले हैं, इस कारण से उनपर 2 अंक का दंड लगाया गया है।
ये भी पढ़ें:- Afghanistan का स्टार गेंदबाज 20 महीने के लिए Ban, फ्रेंचाइजी के साथ Agreement का किया उल्लंघन
मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने दिया दंड
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने समय सीमा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को यह दंड दिया है। पाकिस्तान टीम पर लेट ओवर कराने का आरोप ऑन-फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और जोएल विल्सन, तथा तीसरे अंपायर माइकल गफ और चौथे अंपायर डोनोवन कोच ने लगाए थे। इसके बाद रेफरी ने इस पर एक्शन लिया है।