AUS vs ENG 3rd Test: एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पहली पारी में 371 रन बनाने के बाद कंगारू टीम ने इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को सिर्फ 213 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर इंग्लिश टीम की ओर से लड़ाई लड़ रहे हैं.
स्टोक्स 45 और आर्चर 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट निकाले, जबकि नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की झोली में दो-दो विकेट आए.
---विज्ञापन---
इंग्लैंड की हालत खस्ता
ऑस्ट्रेलिया को 371 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जैक क्राउली को सिर्फ 9 रनों के स्कोर पर पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, ओली पोप 3 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने. जो रूट 19 रन बनाकर चलते बने, तो बेन डकेट के खाते में 29 रन आए. 4 विकेट 71 के स्कोर पर गंवा चुकी इंग्लिश टीम की पारी को हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने संभालने का प्रयास किया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए…’ 3 बोरी गेंहू बेचकर मैच देखने पहुंचे फैन, कोहरे ने तोड़ दिया दिल
हैरी ब्रूक 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्मिथ 22 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. विल जैक्स सिर्फ 6 रन ही बना सके, तो ब्रायडन कार्स को बोलैंड ने बिना खाता खोले चलता किया. दिन का खेल खत्म होने तक बेन स्टोक्स और आर्चर के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है. स्टोक्स 45 और आर्चर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 158 रन पीछे है और टीम के सिर्फ 2 विकेट बचे हुए हैं.
स्टार्क ने जड़ा एक और अर्धशतक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 371 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 54 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, स्कॉट बोलैंड 14 रन बनाकर नाबाद रहे. एलेक्स कैरी ने 106 रन जड़े, तो उस्मान ख्वाजा 82 रनों की बेशकीमती पारी खेली. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले. वहीं, विल जैक्स और ब्रायडन कार्स ने दो-दो विकेट चटकाए.