TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की वापसी, 8वां खिताब जीतने के लिए तैयार ये 15 धुरंधर!

30 सितंबर 2025 से विमेंस वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया है। स्टार खिलाड़ी को स्क्वाड में जगह मिली है और वो लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

Australia Announced Squad: महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है। ऑस्ट्रेलियाई विमेंस टीम का ऐलान देखने को मिल गया है। एलिसा हीली की कप्तानी में ये टीम उतरने वाली है और वो 8वीं बार विमेंस वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेंगे। सोफी मोलिनक्स की चोट से ठीक होने के बाद आखिर वापसी हो रही है। जनवरी 2025 के बाद आखिर वो वर्ल्ड कप द्वारा मैदान पर दोबारा उतरेंगी।

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का ऐलान

2025 के महिला विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। सोफी मोलिनक्स की वापसी से टीम को काफी मजबूती प्रदान हुई है। एलिसा पेरी और एश्ले गार्डनर पर फैंस की नजर रहने वाली है। वो ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे मजबूत कड़ी रहने वाली हैं।

---विज्ञापन---

महिला वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, किम गर्थ, एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, अलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, सोफी मोलिनक्स, मेगन शट्ट, जॉर्जिया वेयरहेम, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वोल

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया जीतना चाहेगी 8वां खिताब

महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया है। उन्होंने अब तक 7 बार वर्ल्ड कप जीता है। उन्होंने 1978 में सबसे पहला महिला विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में भी ट्रॉफी जीती। 2022 में हुआ पिछला वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता। अब ऑस्ट्रेलिया की नजर 8वें खिताब पर रहने वाली है। उनकी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया का महिला विश्व कप के लिए शेड्यूल

1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की विमेंस वर्ल्ड कप में शुरुआत होने वाली है। नीचे उनके लीग स्टेज में होने वाले सभी मैचों की लिस्ट है:

तारीख विरोधी टीम स्टेडियम
1 अक्टूबर 2025 न्यूज़ीलैंडहोलकर स्टेडियम, इंदौर
4 अक्टूबर 2025 श्रीलंकाआर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका
8 अक्टूबर 2025 पाकिस्तानआर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका
12 अक्टूबर 2025 भारतACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम
16 अक्टूबर 2025 बांग्लादेशACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनम
22 अक्टूबर 2025 इंग्लैंडहोलकर स्टेडियम, इंदौर
25 अक्टूबर 2025 दक्षिण अफ्रीकाहोलकर स्टेडियम, इंदौर

ये भी पढ़ें:- Women’s ODI World Cup 2025: सिर्फ 100 रुपए में मिल रही मैच टिकट, यहां से कर सकेंगे बुक


Topics:

---विज्ञापन---