AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल मजबूत स्थिति में है। ये मैच पर्थ में खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दमदार बेटिंग करते हुए पहली पारी चार विकेट खोकर 598 रनों पर घोषित की थी। जिसके जवाब में में वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 283 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से 182 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 498 रनों का टारगेट मिला है जिसका पीछा करते हुए उसने 170 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं।
स्टंप से टकराई गेंद पर नहीं उड़ी गिल्लियां
498 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की पारी की शुरुआत काफी दमदार रही और दोनों ही ओपनरों ने शतकीय साझेदारी की। हालांकि 36वें ओवर में चंद्रपॉल ने स्टार्क के हाथों विकेट गंवा दिया। जिसके बाद ब्रेथवैट ने पारी को संभाला। वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल 40वें ओवर में जोश हेजलवुड ने ब्रेथवैट को एक शानदार गेंद फेंकी जिसे वह खेल नहीं पाए और गेंद की स्टंप से टकराने की आवाज आई लेकिन गिल्ली नहीं गिरी। जिसके बाद इसे एक बार बाद में फिर से देखा गया तो पता चला कि गेंद गिल्ली से टकराई थी लेकिन बल्लेबाज की किस्मत अच्छी थी कि गिल्ली नहीं गिरी।
औरपढ़िए- ‘ये मेरी जिंदगी की सबसे खराब यात्रा.’ मलेशियन एयरलाइंस पर भड़के Deepak Chahar,कहा- 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सामान
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी चार विकेट खोकर 598 रनों पर घोषित की थी। लबुशैन के अलावा स्टीव स्मिथ 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ट्रेविस हेड ने 99 बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 65 रन का योदगान दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 283 रनों पर ऑलआउट हो गई।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाया। मैच के चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 182 रन बना पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 498 रनों का टारगेट मिला है।
औरपढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें