AUS vs SA 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत में ही ओपनर डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया। हालांकि बाद में उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला लेकिन एनरिच नॉर्ट्जे की शानदार गेंद पर वे आउट हो गए। फिलहाल बारिश और कम रोशनी के चलते आज का खेल समाप्त हो चुका है। मैच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 147 रन बना लिए थे और टीम को दो विकेट गिर गए थे।
औरपढ़िए –IND vs SL: ‘वह अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन..’ Sanju Samson के प्रदर्शन से नाराज हुए सुनील गावस्कर, जमकर लगाई क्लास
Marnus Labuschagne की खराब किस्मत
दरअसल डेविड वॉर्नर के विकेट गिरने के बाद मार्नस लाबुशेन उतरे और उन्होंने पारी को संभाला। हालांकि वे 73वें ओवर में आउट हो गए। दरअसल बारिश के बाद रुकने के बाद मैच फिर से शुरू हुआ। पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के धूंआधार गेंदबाज एनरिच नॉर्ट्जे आए और लाबुशेन को परेशान करना शुरू कर दिया। वहीं उनकी आखिरी गेंद टप्पा पड़ते ही अचानक हवा में उछल गई जिसे देखकर मार्नस हैरान हो गए और कीपर को एक आसान-सा कैच दे बैठे। हालांकि लाबुशेन की किस्मत खराब मानी जा रही है क्योंकि इसके बाद ही रोशनी कम होने के चलते अंपायर ने मैच को बंद कर दिया। अगर वे एक गेंद और खेल लेते तो शायद अभी भी क्रीज पर होते।
Aus Vs SA 3RD Test Live Streaming: कैसे देखें लाइव
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus Vs SA Test) के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार, 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। अगर आप मैच का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ सोनीलिव ऐप्लिकेशन पर ले सकते हैं।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें