ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप का दसवां मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी हाईवोल्टेज मैच होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को किसी भी कीमत पर अपने नाम करने के लिए सोचेगी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही यह मुकाबला हार चुकी है, ऐसे में अगर आज भी उन्हें हार मिलती है, तो उसके लिए आगे का रास्ता काफी कठिन होने वाला है। इस कारण से ऑस्ट्रेलिया आज के मुकाबला को किसी भी कीमत पर अपने नाम करने के लिए सोचेगी।
हाईवोल्टेज होगा मुकाबला
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें काफी दिग्गज टीम है। दोनों की बैटिंग और बॉलिंग लाइन अप काफी मजबूत है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है। साउथ अफ्रीका भले ही अभी तक एक भी वनडे विश्व कप अपने नाम नहीं कर सका हो, लेकिन फिर भी पिछले मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका को जिस कदर धोया है, इससे साफ है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अफ्रीका को हराना इतना भी आसान नहीं होगा। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 5 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, वह विश्व कप की सबसे सफल टीम है।