TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

जम्मू कश्मीर से आया रफ्तार का सौदागर, 10 विकेट लेकर मचाई सनसनी, टीम इंडिया का बनेगा नया ‘हार्दिक पांड्या’!

Auqib Nabi Dar: जम्मू कश्मीर की गलियों से एक और घातक गेंदबाज निकला है. राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025 में खेले गए मुकाबले में आकिब नबी दार अपनी कातिलाना बॉलिंग से महफिल लूट ले गए. आकिब ने मैच में कुल 10 विकेट अपनी झोली में डाले और राजस्थान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला.

Auqib Nabi Dar

Auqib Nabi Dar: जम्मू कश्मीर से एक और रफ्तार का सौदागर निकला है, जिसने रणजी ट्रॉफी के रण में 10 विकेट झटकते हुए अपने नाम की सनसनी फैला दी है. नाम है आकिब नबी दार. राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आकिब ने अपनी रफ्तार के दम पर जमकर कहर बरपाया.

आकिब ने दूसरी पारी में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर महफिल लूटी और 7 विकेट लेते हुए राजस्थान की पूरी टीम को सिर्फ 89 रनों पर ढेर कर दिया. सिर्फ गेंद ही नहीं, बल्कि आकिब बढ़िया बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. पहली पारी में उन्होंने जम्मू कश्मीर के लिए 65 गेंदों पर 55 रनों की दमदार पारी भी खेली. यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया का अगला हार्दिक पांड्या भी कहा जा रहा है.

---विज्ञापन---

आकिब नबी ने लूटी महफिल

आकिब नबी दार ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी और 8 चौके और 2 सिक्स की मदद से 55 रनों की धांसू इनिंग खेली. मगर आकिब की घातक बॉलिंग दूसरी पारी में देखने को मिली, जहां उन्होंने कहर बरपाते हुए राजस्थान के सात बल्लेबाजों को अकेले ही पवेलियन की राह दिखा दी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: AUS vs IND: कैसे टूटीं Shreyas Iyer की पसलियां? समझिए ‘जानलेवा’ कैच की पूरी कहानी!

आकिब के आगे राजस्थान का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम देखते ही देखते 89 रनों पर ऑलआउट हो गई. आकिब ने इस तरह से मैच में कुल 10 विकेट अपनी झोली में डाले और जम्मू कश्मीर को एकतरफा अंदाज में एक पारी और 41 रनों की बड़ी जीत दिलाई.

जम्मू कश्मीर ने दर्ज की यादगार जीत

पहली पारी में राजस्थान की पूरी टीम 152 रन बनाकर ऑलआउट हुई. सुनील कुमार ने चार और आकिब ने 3 विकेट चटकाए. इसके जवाब में जम्मू कश्मीर के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और टीम ने स्कोर बोर्ड पर 282 रन लगाते हुए पहली पारी के आधार पर 130 रनों की बढ़त हासिल की.

टीम की ओर से युधवीर सिंह ने 53 और आकिब ने 55 रनों की इनिंग खेली. राजस्थान के बल्लेबाजों का हाल पहली पारी से ज्यादा दूसरी इनिंग में बेहाल रहा. टीम के सिर्फ 2 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. राजस्थान के पांच बल्लेबाज तो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.


Topics: