Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025 से पहले रिंकू के बल्ले से फिर मचाई तबाही, कोहली के खास ने भी दिखाया बल्ले का दम  

Asia Cup 2025: रिंकू सिंह के साथ ही साथ विराट कोहली के खास दोस्त ने भी बल्ले का जोर दिखाया है। मेरठ मावेरिक्स के सभी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।  

Rinku Singh and Swastik Chikara

Asia Cup 2025: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में कई सुपरस्टार खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस सीजन के 29वें मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स और नोएडा किंग्स की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने बल्ले से तहलका मचा दिया। रिंकू के साथ ही साथ विराट कोहली के खास दोस्त ने भी बल्ले का जोर दिखाया है। मेरठ मावेरिक्स के सभी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।  

कोहली के खास का भी चला बल्ला 

मेरथ मावेरिक्स की टीम जब 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा ने 38 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। चिकारा को टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन धीरे-धीरे वो लय हासिल कर रहे हैं। उनके जोड़ीदार रितुराज शर्मा ने भी 56 रनों की अहम पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे माधव कौशिक ने भी 19 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए, लेकिन सबसे खतरनाक अंदाज में कप्तान रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी की। रिंकू सिंह ने सिर्फ 12 गेंदों में ही 3 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 37 रन बना डाले। जिसके कारण ही मेरठ को 8 विकेट से जीत मिली। 

---विज्ञापन---

इस सीजन मेरथ के बल्लेबाजों का रहा है जलवा 

उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में रिंकू सिंह ने 10 मैचों में 66.40 की शानदार औसत से 332 रन बनाए हैं। इस बीच रिंकू का स्ट्राइक रेट 179.46 का रहा है। रिंकू ने इस दौरान 22 छक्के जड़े हैं। वहीं इस मामले में स्वास्तिक भी बहुत ज्यादा पीछे नहीं है। स्वास्तिक ने भी 10 मैचों में 36.56 की औसत से 329 रन जोड़े हैं। स्वास्तिक का स्ट्राइक रेट इस दौरान 131.08 का रहा है। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रितुराज ने भी लगातार रन बनाए हैं। वहीं माधव कौशिक भी इस मामले में बहुत पीछे नहीं हैं। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: MI के धाकड़ बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, अंबानी की टीम को बड़ी लीग में दिलाई जीत, लगातार तीसरे साल बने चैंपियन


Topics:

---विज्ञापन---