Asia Cup 2025, PAK vs BAN: गली क्रिकेट में बच्चे जो रन आउट आसानी के साथ कर देते हैं, वो पाकिस्तान की टीम इंटरनेशनल स्टेज पर भी नहीं कर सकी. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की फील्डिंग ने बहुत ज्यादा निराश किया. एक समय बांग्लादेश के दोनों बल्लेबाज 1 ही छोर पर खड़े थे, फिर भी पाकिस्तान के फील्डर उन्हें रन आउट नहीं कर सके. इस घटना का वीडियो देखकर पाकिस्तान का सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा मजाक बन रहा है. फाइनल से पहले पाक टीम की फजीहत हुई है.
रन आउट नहीं कर पाई पाकिस्तान
बांग्लादेश की पारी के 5वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर तौहीद ह्रदोय ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेला. सैम अयूब ने डाइव लगाकर गेंद रोकी, उसके बाद उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को एक छोर पर देखकर दूसरे छोर पर बैकअप का इंतजार किए बिना ही थ्रो किया. गेंद मिस हो गई, हालांकि उसके बाद पाकिस्तान को रन आउट का एक और मौका था, जिसे भी वो मिस कर गए. जिसके कारण ही सैफ हसन रन आउट होने से बच गए. हालांकि उसके बाद भी दोनों ही बल्लेबाज बांग्लादेश के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सके. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तहलका मचाने वाला गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर
---विज्ञापन---
पाकिस्तान को मिली फाइनल में एंट्री
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने 31 रन तो वहीं मोहम्मद नवाज ने 25 रनों की पारी खेली. सलमान अली आगा और शाहीन अफरीदी ने 19-19 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 124 रन ही बना सकी है. बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने 30 रनों की पारी खेली. दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. जिसके कारण बांग्लादेश की टीम मुकाबला 11 रनों से हार गई. इस मैच में जीतकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: Video: ऐसा रन आउट तो बच्चे भी कर देते हैं, लेकिन पाकिस्तानी फील्डिंग ने कटाई नाक, फाइनल से पहले हुई फजीहत