Pakistan Cricket Board: एशिया कप 2025 में सबसे बड़ी खबर फिलहाल नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी ही है. भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला गया था. जहां पर भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने को मना कर दिया था. जिसके कारण पाकिस्तान की सरेआम बेइज्जती हो गई थी. इस विवाद के उठने से पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को अपने ही देश में खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. जिसके कारण ही अब वो एसीसी का पद छोड़ने का भी फैसला कर सकते हैं.
पाकिस्तानी ही मोहसिन नकवी को कर रहे हैं ट्रोल
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में जिस तरह से जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिएक्ट किया. उससे सभी पाकिस्तानी बेहद नाराज है. उनका कहना है कि एसीसी का अध्यक्ष होने के बाद भी मोहसिन नकवी कोई एक्शन नहीं ले सके। पीसीबी और एसीसी के चेयरमैन होने के साथ ही साथ मोहसिन नकवी पाकिस्तान के आंतरिक नारकोटिक्स कंट्रोल मंत्री भी हैं। ऐसे में विपक्ष भी मोहसिन को अपने निशाने पर ले रहा है. टीवी चैनलों पर भी नकवी को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. एसीसी ही एशिया कप 2025 को आयोजित करता है, लेकिन उसके बाद भी फैंस का मानना है कि नकवी के हाथ में कोई पावर नहीं है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: PAK को फिर बेइज्जत करने के लिए तैयार सूर्यकुमार यादव, फाइनल को लेकर ACC को दे दी ‘वॉर्निंग’!
---विज्ञापन---
टीम के अपमान से आहत हैं नकवी
अपने ही देश में लगातार ट्रोल हो रहे मोहसिन नकवी पाकिस्तान के अपमान से आहत है. जिसके कारण ही उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मेरे देश की इज्जत और सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है.’ नकवी का ये ट्वीट पिछले 2 दिनों से लगातार वायरल हो रहा है. जिसके कारण ही अब रिपोर्ट्स आ रही है कि वो एशिया कप 2025 के खत्म होने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं. जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद ही मोहसिन नकवी को ये पद मिला था.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘No-Handshake’ फैसले से बुरा फंसा पाकिस्तान, 1 फैसला करा देता 141 करोड़ का नुकसान