Asia Cup 2025: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और यूएई को 9 विकेट से करारी मात दी. अब उसे ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना है. यह मुकाबला दुबई के मैदान पर 14 सितंबर को होगा. मतलब 2 दिन बाद भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मैदान मारने के लिए उतरेंगी.
पहले ही मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर यह दिखा दिया कि क्यों उसे खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. अब उसके सामने आने वाली पाकिस्तान के सामने भारत को हराने की चुनौती होगी. इतिहास के पन्ने पलटें तो भारत-पाकिस्तान के बीच जब-जब भी टी20 फॉर्मेट में भिड़ंत हुई तो एक चीज कभी नहीं देखी गई, क्या यह चीज इस बार संभव हो पाएगी? कौन इसे संभव कर सकता है. आइए जानते हैं.
---विज्ञापन---
भारत-पाकिस्तान टी20 मैच में कभी नहीं लगा शतक
यहां जिस चीज की हम बात कर रहे हैं वो कुछ और नहीं बल्कि शतक है. जी हां, अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी टी20 मैच हुए हैं, उनमें किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया है. सबसे बड़ी पारी की बात करें तो भारत की ओर से विराट कोहली ने 2022 में मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 2021 में दुबई में 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
---विज्ञापन---
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर का मैच तो ग्रुप स्टेज का होगा, लेकिन इसके बाद भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है. अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचीं (जो लगभग तय माना जा रहा है), तो 21 सितंबर को भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. यानी फैंस को सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो-दो बार यह रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. मतलब 2 मौके होंगे, जिसमें दोनों टीमों का कोई भी खिलाड़ी शतक मारता है तो फिर इतिहास रचा जाएगा.
टीम इंडिया का पलड़ा है भारी
टी20 एशिया कप के इतिहास की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दो बार भारत की जीत हुई है और एक बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इतिहास में यह तीसरा मौका है जब एशिया कप 20 ओवर के फॉर्मेट में हो रहा है.
कौन खत्म करेगा ये सूखा?
दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान अब अपनी-अपनी टीमों के लिए टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में इस बार नजरें नए खिलाड़ियों पर होंगी, जो मैच का हीरो बन सकते हैं. इनमें टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव शतक ठोक सकते हैं. यह सभी टॉप आर्डर में बैटिंग करने आते हैं, इसलिए शतक पूरा करने के चांस ज्यादा हैं, वहीं पाकिस्तान के लिए फखर जमां इस कमाल को कर सकते हैं. उनके पास तूफानी अंदाज में बैटिंग करने की जबरदस्त क्षमता है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: डेढ साल बाद मिला टीम इंडिया में मौका, POTM जीतकर मचा दिया तहलका