Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। जिसके कारण ही सभी टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 भी बनानी शुरू कर दी है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इस मैच की प्लेइंग 11 को लेकर सवाल पूछे जाने पर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बड़ा खुलासा किया है। इसके अलावा उन्होंने कुलदीप यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
मोर्ने मोर्केल ने बताया कब लेंगे प्लेइंग 11 पर अंतिम फैसला
दुबई की पिच पर स्पिनरों को बोलबाला देखने को मिलता है। ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 के दौरान 3 स्पिनरों को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है। जिसके बारे में मोर्ने मोर्केल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘हमें फिर से जाकर विकेट पर ध्यान देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि जब चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, तब यहाँ की पिचों पर काफी क्रिकेट खेला गया था और वे थोड़े थके हुए लग रहे थे। आज रात हम पहली बार पिच पर नजर डालेंगे और मुझे लगता है कि मैदान पर काफी घास है। इसलिए पहले मैच से पहले हमें यह अंदाज़ा हो जाएगा कि आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा, लेकिन फिलहाल योजना के लिहाज़ से, हम सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं और फिर मैच के दिन कोई फैसला लेंगे।’
---विज्ञापन---
कुलदीप यादव की तारीफ में बोले गेंदबाजी कोच
स्टार स्पिनर कुलदीप लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही है। जिसके बारे में भी मोर्ने मोर्केल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह एक बेहद पेशेवर खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड में उन्हें खेलने का बहुत कम मौका मिला था, लेकिन अब भी उनका रवैया ऐसा ही है कि नेट्स में कई ओवर गेंदबाजी करते हैं। मेरे लिए, कुलदीप, जैसा कि मैंने कहा, उन्होंने अपने करियर में बहुत सारे ओवर फेंके हैं। वह जानते है कि टी20 और वाइट बॉल क्रिकेट के लिए खुद को तैयार करने के लिए उन्हें क्या करना है। जैसा कि मैंने कहा, हम केवल वही नियंत्रित कर सकते हैं जो अभी हमारे नियंत्रण में है।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक की 20 करोड़ की घड़ी ने फैंस के उड़ाए होश, जानिए कितने अमीर हैं पांड्या?