IND vs UAE: भारतीय टीम ने एसीसी मेंस एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में बेहद आसानी के साथ जीत दर्ज कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके बाद दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में फिलहाल सब कुछ अच्छा नजर आ रहा है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में बैठे एक खिलाड़ी का सिरदर्द बहुत ज्यादा बढ़ गया होगा। इस खिलाड़ी का अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से भी पत्ता कट सकता है।
बढ़ गई टीम इंडिया के इस स्टार की परेशानी
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का खेलना एकदम पक्का नजर आ रहा था। सभी दिग्गजों की प्लेइंग 11 में इस स्टार का नाम था, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें यूएई के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। अब इस मुकाबले में सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में अर्शदीप की पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। कुलदीप यादव ही अर्शदीप की जगह प्लेइंग 11 में खेले और उन्होंने तो 4 विकेट मैच में हासिल किए हैं। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती का खेलना भी पक्का ही है। ऐसे में अर्शदीप का इंतजार और लंबा हो सकता है।
---विज्ञापन---
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं अर्शदीप
साल 2022 में अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अपना टी20आई डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिर्फ 3 सालों में ही वो टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 टी20 विश्व कप खेला है। वहीं 1 एशिया कप में भी टीम का अहम हिस्सा थे। अर्शदीप सिंह ने 63 टी20आई मैचों में 18.30 की औसत से 99 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.29 का ही रहा है। हालांकि अब उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में मचाया तहलका, पाकिस्तान और ओमान की उड़ी नींद