TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs UAE: दुबई में छा गए शिवम दुबे, गेंद से बरपाया कहर, फेंका T20I का सबसे घातक स्पेल! 

IND vs UAE: इस मुकाबले में हालांकि सबसे ज्यादा हैरान ऑलराउंडर शिवम दुबे ने किया। दुबे ने गेंद के साथ यूएई के खिलाफ कहर बरपा दिया। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का सबसे घातक स्पेल डाल कर सभी के होश उड़ा दिए। 

Shivam Dube

IND vs UAE: एसीसी एशिया कप 2025 में आज टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी। जहां पर यूएई के खिलाफ मुकाबला 20 ओवर भी नहीं चल सका। भारत ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल का प्रदर्शन करके बाकी टीमों को भी चेतावनी दे दी। इस मुकाबले में हालांकि सबसे ज्यादा हैरान ऑलराउंडर शिवम दुबे ने किया। दुबे ने गेंद के साथ यूएई के खिलाफ कहर बरपा दिया। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का सबसे घातक स्पेल डाल कर सभी के होश उड़ा दिए। 

शिवम दुबे ने यूएई के बल्लेबाजों के उड़ाए होश 

कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑलराउंडर शिवम दुबे की गेंदबाजी पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं। जिसके कारण ही वो उन्हें अपनी कप्तानी में गेंदबाजी का अच्छा खासा मौका देते है। इस मुकाबले भी उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया। बल्कि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या पर पूरा भरोसा जताया। जिसे सही साबित करते हुए शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का सबसे शानदार स्पेल फेंका। दुबे और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया ने यूएई को सिर्फ 57 रनों पर समेट दिया। 

---विज्ञापन---

गेंद के साथ हाल में चमके हैं शिवम 

अपने पिछले मुकाबले में शिवम दुबे ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था। उसके पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 रन देकर 2 विकेट झटका था। जिससे साफ है कि पिछले 3 मैचों में जब उन्होंने गेंदबाजी की है, तो उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 40 रन ही दिए हैं। बल्ले के साथ दुबे की काबिलियत के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन बतौर गेंदबाज वो सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के अंडर में ही तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs UAE: सूर्या ने LIVE मैच में दिखाया बड़ा दिल, अंपायर से बदलवा दिया फैसला


Topics:

---विज्ञापन---