Asia Cup 2025, IND vs BAN: एसीसी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार रन बना रहे हैं. इस युवा बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए. अभिषेक ने इस मैच में रोहित शर्मा और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं विराट कोहली के महारिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. 37 गेंदों में 75 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अभिषेक ने एक साथ इस मैच में कुल 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं.
अभिषेक शर्मा का फिर चमका बल्ला
भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रनों की धुआंधार पारी खेली. 202.70 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अभिषेक ने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसी के साथ इस टूर्नामेंट में अभिषेक ने 17 छक्के जड़ दिए हैं. एशिया कप (टी20) में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अब अभिषेक के नाम हो गए हैं. शर्मा जी ने रहमानुल्लाह गुरबाज और हिटमैन को पीछे छोड़ा है. रोहित शर्मा ने 12 छक्के तो वहीं गुरबाज ने 15 छक्के जड़े थे. इसके अलावा टी20 एशिया कप के एक संस्करण में 200+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. इससे पहले विराट कोहली ने 2022 में ये कारनामा किया था. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान भी ये कारनामा कर चुके हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh अब 2 और युवा खिलाड़ियों को बनाएंगे टीम इंडिया का स्टार? गिल-अभिषेक जैसा बनना चाहते हैं दोनों बल्लेबाज!
---विज्ञापन---
युवराज सिंह को भी छोड़ दिया पीछे
अपने गुरु युवराज सिंह को भी अभिषेक शर्मा ने पीछे छोड़ दिया है. टी20आई में युवराज सिंह ने 4 बार 25 से कम गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. वहीं अब अभिषेक ने ये कारनामा 5वीं बार कर लिया है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने भारत के लिए 4 बार टी20 में 200+ की स्ट्राइक रेट से 50+ रन बनाए थे. अभिषेक ने अपने छोटे से करियर में ये कारनामा कुल 5 बार कर दिया है. इसके अलावा विराट कोहली के बाद अभिषेक दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने टी20 एशिया कप में बैक टू बैक अर्धशतक जड़े हैं. अभिषेक की नजर अब सिर्फ दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ने पर है.