Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट में इस समय सिर्फ एशिया कप 2025 के लिए टीम की चर्चा चल रहा है। जिसका ऐलान 19 अगस्त को होना है। मुंबई में होने वाली बैठक में चयनकर्ताओं के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे। बड़े टूर्नामेंट के पहले इस टीम का सभी इंतजार करने वाले हैं। इस टीम को देखकर ही टी20 विश्व कप 2026 की टीम का भी अंदाजा लग जाएगा। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। जिसके मुताबिक बोर्ड अपनी परंपरा तोड़ सकती है।
बीसीसीआई तोड़ सकती है परंपरा
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई कल प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना चाहती है। इसके बदले वो प्रेस रिलीज के जरिए टीम का ऐलान कर देंगे। टीम इंडिया लगभग 6 महीने के बाद टी20 फॉर्मेट खेलने वाली है। ऐसे में सभी इस 15 सदस्यीय टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 15 महीनों के बाद टी20 टीम में सुपरस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी एंट्री हो सकती है। बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ही टी20 फॉर्मेट का इंटरनेशनल लेवल पर कोई भी मैच नहीं खेला है। बुमराह के अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर की भी टी20 टीम में वापसी हो सकती है।
---विज्ञापन---
कई खिलाड़ी सिलेक्शन की रेस में हैं शामिल
फिलहाल टी20 टीम में 9 से 10 खिलाड़ियों की जगह एकदम पक्की नजर आ रही है। जिसमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा का नाम फाइनल है। हालांकि बाकी बचे हुए 5 स्लॉट के लिए अभी भी खिलाड़ियों की तलाश चल रही है। मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी 1 को ही जगह मिल सकती है। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और शिवम दुबे में से भी किसी एक को ही मौका मिलेगा।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की टीम के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मचाया ‘गदर’, स्टार खिलाड़ी ने जड़ दिया धमाकेदार शतक