Asia Cup 2025: टी20 विश्व कप 2024 के लिए जब टीम चुनी गई तो उस समय यशस्वी जायसवाल 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। जायसवाल को जब भी टी20 टीम में मौका मिला है, तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित भी किया है। हालांकि उसके बाद भी अब उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। जायसवाल को टीम में नहीं देखकर कई बड़े सवाल खड़े हुए। जिसका जवाब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिया है।
अगरकर ने बताया क्यों यशस्वी को नहीं मिला मौका?
भारतीय टी20 टीम में एक समय अपनी जगह पक्की कर चुके यशस्वी जायसवाल अब स्टैंडबाई खिलाड़ी बन चुके हैं। आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने का भी जायसवाल को फल नहीं मिला है। एशिया कप 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिलने पर कहा, ‘यशस्वी जायसवाल के लिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, अभिषेक अच्छा कर रहे हैं, वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। जिसके कारण ही हम उनके साथ गए हैं।’ अजीत अगरकर ने इसके साथ साफ कर दिया की शुभमन गिल टीम की पहली पसंद रहने वाले हैं।
---विज्ञापन---
गिल से बेहतर हैं यशस्वी जायसवाल के आंकड़े
एशिया कप 2025 के लिए टीम के उपकप्तान शुभमन गिल से बेहतर आंकड़े यशस्वी जायसवाल के हैं। जहां पर जायसवाल ने 22 पारियों में 36.2 की औसत की 723 रन बनाए हैंं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 का रहा है। वहीं गिल ने 21 पारियों में 30.4 की औसत से 578 रन बनाए हैं। वहीं गिल का स्ट्राइक रेट भी 139 का ही है। ऐसे में जायसवाल से पहले गिल को मौका मिलने पर भी फैंस सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि जायसवाल के पास अभी भी कमबैक करने का अच्छा मौका है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया के सिलेक्शन में हुईं 3 बड़ी गलतियां! कहीं हाथ से न निकल जाए ट्रॉफी?