Asia Cup 2025: टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने सभी प्लेयर्स के विदेशी लीग में खेलने के लिए मिलने वाली एनओसी को निरस्त कर दिया है. पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी दुनिया भर की लीग खेलने के बाद भी टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण ही अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों पर बड़ा एक्शन लिया है. एसीसी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 3 मैच हारी है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका
पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल समां टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सैयद समीर अहमद ने अब सभी खिलाड़ियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी. उस समय वो पाकिस्तान की घरेलू टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. पीसीबी के इस फैसले से पाकिस्तान के सभी बड़े खिलाड़ी प्रभावित होंगे. जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और फहीम अशरफ का नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी इस बार के बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आने वाले थे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के बाद पाकिस्तान की नई टीम का हुआ ऐलान, बाबर-रिजवान की हुई वापसी
---विज्ञापन---
भारत के खिलाफ बुरी हार ने बिगाड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खेल
एसीसी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम सिर्फ भारत को छोड़कर अन्य सभी टीमों को हराया है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा. फाइनल मुकाबले में हालांकि पाकिस्तान की टीम ने कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन तिलक वर्मा के नाबाद 69 रनों की पारी से टीम इंडिया 5 विकेट से मैच जीत गई. पाकिस्तान की टीम ने हाल के समय में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब कड़े फैसले लेने को मजबूर हो गया है.
ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी का ट्रॉफी लौटाने का नहीं है इरादा? Team India के सामने रख दी कभी ना पूरी होने वाली शर्त!